किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक हुई संपन्न
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
गोण्डा। क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक कैंप कार्यालय भोपतपुर में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता छपिया ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी और संचालन जिला महासचिव लवकुश कुमार ने किया। बैठक में किसानों के मुद्दे पर हुई चर्चा। उपस्थित जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ,लेकिन उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गई लेकिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ है जल्द ही जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा और यदि उसके बाद में अधिकारी आनाकानी करते हैं तो यूनियन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। तहसील अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में पेयजल के संकट को प्राथमिकता से रखते हुए हैंडपंपों की मरम्मत एवं तालाबों में जमा गंदगी नाली उसे पानी निकलवा कर तालाबों में स्वच्छ जल भरवाया जाए एवं तालाबों का सुंदरीकरण कराया जाए। कोषाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा बिजली की जर्जर लाइनों को बदलो आया जाए, गांव में 11 हजार लाइन के तार नीचे झूल रहे हैं ट्रैक्टर आदि को निकलने में खतरा है इसे ठीक कराया जाए।आवारा पशु को पकड़ कर गौशाला भेजा जाए, जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा की मौजूदगी में किसानों की मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में किसान नेता राहुल चौधरी, दुर्गेश, वर्मा सहित कई किसान उपस्थित रहे