बारात जाने के लिए दिल्ली से आये नालंदा बिहार के युवक की कुएं में गिरने से हुई मौत।
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
छपिया -गोंन्डा। छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टीकर के मजरा डोमई पुर मे बीती रात कुएं में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताते चलें विगत रात अपने दोस्त के साथ दिल्ली से आए मुकेश उर्फ लोकेश उम्र 21 वर्ष जो अपने दोस्त के यहां शादी में सम्मिलित होने के लिए आया था जो कि मूलनिवासी नालंदा जिला बिहार का था। शाम को बारात जाने के लिए गांव में बारात घूमने की परंपरा हो रही थी इसी बीच मुकेश उर्फ लोकेश अपने मोबाइल से वीडियो ग्राफी करने लगा वीडियोग्राफी करते समय दरवाजे पर बने हुए मे गिर गया जो काफी गहरा था। लोकेश के कुएं में गिरते ही गांव वालों ने तुरंत उसे निकालने की भरपूर कोशिश की सीढ़ी रस्सी वगैरा का प्रयोग किया लेकिन वह काफी गहरा होने की वजह से मुकेश को बचा नहीं पाए अंत में ग्रामीणों ने गुछ्छेदार लोहे के कांटे को बड़ी सी रस्सी में बांधकर कुएं में डाला जिसके चलते मुकेश की लाश उसी में फस गई और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने लाश को बाहर निकाला तथा इसकी सूचना क्षेत्रीय थाना छपिया को दिया गया। मौके पर पहुंची छपिया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेज दिया। थानाध्यक्ष छपिया संदीप सिंह ने बताया कि नालंदा बिहार में लोकेश के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। परिजन मर्जरी हाउस गोंन्डा पहुंच चुके हैं तथा पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।