ग्राम पंचायत में तैनात सफाई की मनमानी को लेकर युवाओं में आक्रोश

ग्राम पंचायत में तैनात सफाई की मनमानी को लेकर युवाओं में आक्रोश।
( त्रस्त लोगों ने प्रदर्शन करके की नारेबाजी)

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

कर्नलगंज/हलधरमऊ गोण्डा। क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की मनमानी ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। वहीं प्रतिमाह भारी भरकम वेतन लेकर सफाई कार्य न करना इनकी आदत में शुमार हो गया है। लेकिन जिम्मेदार आलाअधिकारी सब कुछ जानते हुये भी अनजान बने हैं।जिसका जीता जागता उदाहरण विकास खंड हलधरमऊ के अन्तर्गत ग्राम निंदूरा में सामने आया है, जहां ग्रामपंचायत में नियुक्त सफाई कर्मचारी की मनमानी को लेकर युवाओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। आक्रोशित युवाओं का आरोप है कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण गांव में तैनात सफाई कर्मचारी सफाई कार्य करने नही आ रहे हैं। जिससे नालियां जाम होकर बजबजा रही हैं वहीं जल निकासी बाधित हो रही है और पूरे गांव में गंदगी की भरमार है। जिससे मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। यदि सफाई व्यवस्था पर ध्यान नही दिया गया तो अनेकों प्रकार की बीमारी फैल सकती है। इकराम खां, इब्ने अली खां, नजीम, अल्तमश, अब्दुल रहमान, समीर आदि युवाओं ने नालियों की नियमित सफाई कराने की मांग की है। उक्त संबंध में जानकारी करने हेतु एडीओ पंचायत सतीशचन्द तिवारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन पहुंच से बाहर बता रहा था। वहीं खंड विकास अधिकारी रामाज्ञा मौर्य ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) से मालूम करना पड़ेगा कि वहां कोई सफाई कर्मचारी तैनात है अथवा नही, उसके बाद कुछ बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!