कानून व्यवस्था को लेकर हुए फेरबदल में कोतवाल कर्नलगंज प्रदीप सिंह का हुआ स्थानांतरण।
(कटरा बाजार से हटाकर सुधीर सिंह को सौंपी गई कमान)
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
कर्नलगंज, गोण्डा। जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जिसमें कर्नलगंज कोतवाली में करीब 10 माह से तैनात रहे प्रदीप कुमार सिंह को यहां से स्थानांतरित कर 112 की कमान सौंपी गई है तो वहीं तेजतर्रार माने जाने वाले सुधीर कुमार सिंह को कटरा बाजार से हटाकर कर्नलगंज का कोतवाल बनाया गया है। बताते चलें कि कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के बटौरा बख्तावर में बीते मंगलवार की रात्रि में बेखौफ दबंगों द्वारा दुकान बंद करके घर जा रहे एक युवक की निर्मम हत्या की घटना के साथ ही बीते माह चोरी, जमीनों पर अवैध कब्जे सहित अन्य कई अपराधिक घटनाओं के बढ़ते ग्राफ व कोतवाली पुलिस के फरियादियों के साथ सभ्यता से पेश ना आना और उनके साथ प्रायः दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायतें तत्कालीन कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह के गले की फांस बन गई। सूत्रों के अनुसार तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह और कोतवाली कर्नलगंज पुलिस की अपराध एवं अपराधियों के प्रति निरंकुश कार्यप्रणाली तो उजागर हुई ही वहीं विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक स्थानीय पुलिस विवादों से घिरी रही। यही नहीं कुछ क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों व मीडिया कर्मियों के प्रति भी कोतवाल रहे प्रदीप कुमार सिंह की कार्यशैली असंतोष जनक देखी गई जो चर्चा में रही। जिससे काफी दिनों से प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के देर सबेर तबादले की उम्मीद जता रहे लोग उनके तबादले के फरमान आने के बाद काफी संतुष्ट दिखाई पड़े और उनको कोतवाली पहुंच कर विदाई भी दी। यही नहीं विधानसभा चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर जिले में पुलिस कर्मियों के किए गए इस फेरबदल से लोगों में तरह तरह की चर्चाएं भी हैं।