आयुक्त की अध्यक्षता में विभागीय कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न

आयुक्त की अध्यक्षता में विभागीय कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न

(उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु दिए निर्देश)

     
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

गोन्डा। आयुक्त, देवीपाटन मंडल एम. पी. अग्रवाल ने शासन द्वारा संचालित कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विभिन्न विकास कार्यक्रमों के कार्यों में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नियमित समीक्षा करते हुए प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत उपलब्धियां हासिल करायें।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ ग्रामीण , मुख्यमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, विद्युत आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा, कृषि, सहकारिता, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायतीराज, समाज कल्याण, कन्या सुमंगला, गन्ना मूल्य भुगतान, अमृत योजना, मत्स्य, उद्यान, पिछड़वर्ग, जल निगम, पशुपालन, श्रम तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आदि विभागों में संचालित शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों तथा विभिन्न विभागों द्वारा मण्डल के जनपदों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आयुक्त महोदय ने मानक व गुणवत्ता के साथ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी कार्योें को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
      तदोपरांत मंडलीय उद्योगबंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त ने कहा उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से ससमय एवं गुणवत्तापरक निस्तरण सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि की समीक्षा की गई।
आयुक्त ने बैंकों में स्वरोजगार योजनाओं में ऋण आवेदन पत्र लंबित रहने पर नाराजगी जताई गई, उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के अधिकारी स्वरोजगार योजनाओं में ऋण हेतु आवेदन पत्रों का निर्धारित समयवधि के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली न करें, यदि आवेदन पत्र में कोई सामान्य त्रुटि अथवा कोई कागज कम है तो लाभार्थी से वार्ता कर उसको दूर कर लेंं।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग एच०पी० सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग बाबूराम, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी संतोष कुमार,उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे , अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक रघुवंशी व उद्यमी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!