कस्बा कर्नलगंज स्थित एक मकान में संदिग्धावस्था में मिला शव।
(क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक एवं कस्बा चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर शुरू की छानबीन,शव को भेजा पोस्टमार्टम )
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा कर्नलगंज में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव एक मकान के बंद कमरे में मिलने की खबर से सनसनी फैल गयी। उधर घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक एवं कस्बा चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा कर्नलगंज की है, जहां जनपद बलरामपुर जनपद के रेहरा बाजार अन्तर्गत बोधीपुर निवासी करीब साठ वर्षीय बेचनलाल विगत काफी दिनों से कर्नलगंज कस्बा स्थित मोहल्ला बालूगंज में रमेश गुप्ता के यहाँ किराए पर रह कर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करते थे। बताया गया कि बेचनलाल कुछ अस्वस्थ भी रहते थे, वहीं विगत तीन दिनों से वह कमरे से बाहर भी नहीं निकल रहे थे। बुधवार को आसपास के लोगों द्वारा आशंका के चलते देखा गया तो पता चला कि उनका शव कमरे में पड़ा है जिससे दुर्गंध भी आ रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय व कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गये। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गये। वहीं बंद कमरे में वृद्ध का शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गयी। उक्त संबंध में सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि मृतक के भाई दो दिन से फोन पर बात करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन जब उनका फोन नही उठा तो उन्होंने आकर देखा तो बेचनलाल का शव चारपाई पर पड़ा था। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है।