महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई।
(अधिकारियों के साथ महिलाओं-बालिकाओं को लेकर की समीक्षा)
(वन स्टाप सेटर का किया निरीक्षण)
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
गोन्डा। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुमन सिंह द्वारा सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां तीन महिलाओं द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने कहा कि अब महिलाएं सशक्त हो रही हैं। उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा, स्वावलम्बन व सम्मान को लेकर चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी और उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी बेटी को भी बेटे के समान शिक्षा व प्यार दें। सदस्य श्रीमती सिंह के समक्ष अजरा बेगम, खुश्बू पाण्डेय व मीनाक्षी पाण्डेय ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर उन्होने सम्बन्धित को यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। श्रीमती सिंह ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों के साथ महिलाओ एवं बालिकाओं के अपराधों की समीक्षा बैठक भी की। श्रीमती सिंह ने कार्यक्रम में गोदभराई व अन्नप्रासन भी कराया गया। इसके बाद उन्होने जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित वन स्टाप सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 05 बालिकाएं आवासित पायी गयीं। सदस्य श्रीमती सिंह ने बालिकाओं से भी जानकारी ली। उन्होने अभिलेख, साफ सफाई व कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली, जहां व्यवस्थाएं सही पायी गयी। प्रभारी सेंटर मैनेजर दीपशिखा शुक्ला ने बताया कि वर्तमान माह में सेंटर पर 29 मामले आये हैं, जिनमें से 24 का निस्तारण किया जा चुका है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, महिला थानाध्यक्ष पूनम यादव, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जयप्रकाश यादव, महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह, संरक्षण अधिकारी नेहा श्रीवास्तव व चन्द्रमोहन वर्मा, चीफ कोआर्डिनेटर उपेन्द्र श्रीवास्तव, काउंसलर जितेन्द्र मिश्रा, स्टेनो मनोज कुमार, जिला समन्वयक राजकुमार आर्य, चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा, नीलम सरोज, पंकज राव, सिद्धनाथ पाठक आदि उपस्थित रहे।
जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति 4.0 के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा मिशन शक्ति पम्पलेट का भी वितरण किया गया।
5 छात्रों को लैपटाप वितरित
गोण्डा। जनसुनवाई व जागरूकता शिविर के दौरान उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुमन सिंह द्वारा 05 छात्रों को लैपटाप वितरित किया गया।
उन्होंने उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत अंशुमान पांडेय, प्रिया विश्वास, हरिकरण सिंह, ऋषभ मिश्रा व सौरभ ओझा को लैपटाप प्रदान किया।