एमएलसी चुनाव की मतगणना कल, तैयारियां पूरी, 05 टेबलों पर होगी मतगणना।
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
गोण्डा-बलरामपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022(एमएलसी चुनाव) की मंगलवार को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं। कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में पांच टेबलों पर मतगणना होगी। प्रत्येक टेबल पर 01 पर्यवेक्षक, 02 गणना सहायक तथा 01 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रहेगी। प्रत्येक टेबल पर हर दल का एक-एक एजेंट उपस्थित रहेगा। रिटर्निंग आफिसर डाॅ0 उज्जवल कुमार ने बताया कि मतगणना का कार्य सुबह 08 बजे से प्रारंभ हो जाएगा।
जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने बताया कि गोण्डा के 17 व बलरामपुर के 09 सहित सभी 26 मतदान केन्द्रों की मतगणना गोण्डा में ही होगी। मतगणना का कार्य निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के साथ भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं दुरूस्त करा ली गईं हैं। मतगणना कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती शकुंतला गौतम, डीएम, एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।