एंबुलेंसकर्मियों ने एम्बुलेंस में ही कराया महिला का सुरक्षित प्रसव।
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
मसकनवा- गोंन्डा:- सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु को बचाता आ रहा है। इसी क्रम में आज सुबह 01:36 पर गोंडा जनपद के छपिया ब्लाक के अंतर्गत मोहम्मदापुर निवासी 30 वर्षीय तारा पत्नी हितु को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिस पर तारा के परिजनों ने एंबुलेंस हेतु 108 के कंट्रोल रूम पर फोन किया गया और वहीं पर कुछ ही मिनटों मे यूपी 32 बिजी 8607 उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी जिस पर 108 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सुनील कुमार वर्मा व पायलट सर्वेश शुक्ला के द्वारा एंबुलेंस सड़क के किनारे खड़ा कर के घर की महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया जिसके उपरांत उनको नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया हॉस्पिटल में लाकर भर्ती करवाया गया जहां मौजूदा चिकित्सक ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वास्थ्य बताया तदुपरांत एंबुलेंस ईएमटी सुनील वर्मा ने इसकी सूचना 108 102 एंबुलेंस के जिला प्रभारी श्याम सुंदर यादव और प्रोग्राम मैनेजर आशीष को दी गई।