युपी फाइट टाइम्स
सी.आर.सी, लखनऊ द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए आयोजित किया गया एक दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यक्रम
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ समेकित
क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी.आर.सी), लखनऊ, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा दिनांक 5 अप्रैल, 2022 को जनपद लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों हेतु दिव्यांगता शीघ्र पहचान, शीघ्र हस्तक्षेप एवं पुनर्वास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में संस्थान के पुनर्वास अधिकारी मुकलेश कुमार ने कहा कि दिव्यांगता की प्रतिशतता को कम करने तथा पहचानोपरान्त शीघ्र हस्तक्षेपण जैसी क्रिया की उपलब्धता हेतु ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं जिनके द्वारा जन-जागरूकता के साथ-साथ शीघ्र स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने की संभावनाओं का समुचित विकास होता है। एक दिवसीय कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में , अमित कुमार (व्यवसायिक चिकित्सक), सबिता शुक्ला, व्याख्याता विशेष शिक्षा (बौद्धिक अक्षमता), नागेश पांडेय, व्याख्याता विशेष शिक्षा (दृष्टिबाधा), विकास मिश्रा (अनुस्थितिज्ञान एवं चलिष्णुता प्रशिक्षक), श्वेता नारायण (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट) एवं विशेषज्ञ (वाक् एवं श्रवण) ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सरोजनी नगर क्षेत्र की कुल 100 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया तथा क्षमतावर्धक कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।