पीड़ित द्वारा कौड़िया थाने में दी गई तहरीर पर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
कर्नलगंज/कौड़िया। थाना कौड़िया अन्तर्गत ग्राम आर्यनगर छितौनी में रास्ते पर बुनियाद भरने से मना करने पर दबंगो द्वारा मारने के लिए दौड़ा लिए जाने एवं जानमाल की धमकी दिए जाने के संबंध में पीड़ित द्वारा थाने में दी गई तहरीर पर अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। थानाध्यक्ष कौड़िया को दी गई तहरीर में प्रार्थी राजेश कुमार उर्फ पप्पू पुत्र श्याम मनोहर शुक्ल,बिन्देश्वरी प्रसाद पुत्र शिवबक्श निवासी ग्राम आर्यनगर छितौनी थाना कौड़िया जनपद गोंडा ने कहा है कि प्रार्थी रामकरन के पिता सूर्य प्रसाद से ग्राम छितौनी स्थित 7 डिस्मिल जमीन 16 फुट कच्चा रास्ता छोड़कर बैनामा दिये थे। उसी रास्ते को छोड़ प्रार्थी ने उक्त भूमि की प्लाटिंग करके बीस वर्ष पूर्व पक्का मकान बनवा लिया है। उक्त रास्ते में दिनांक 27/03/2002 को समय करीब पांच बजे शाम को विपक्षी राम करन पुत्र सूर्य प्रसाद व सुधीर कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी पता उपरोक्त सभी लोग मिलकर रास्ते में बुनियाद भरने की नियत से ईंट रख दिए हैं जब प्रार्थी ने देखा और मना किया कि रास्ता क्यों बंद कर रहे हैं तब उपरोक्त विपक्षी गण प्रार्थी को मां बहन की भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देकर मारने को दौड़ा लिए। प्रार्थी ने किसी तरह से अपनी जान बचाकर थाने पर सूचना दी वहीं विपक्षीगण जान-माल की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित की उक्त संबंध में उचित कार्यवाही करने हेतु तहरीर देने के एक सप्ताह बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। थानाध्यक्ष कौड़िया ने बताया कि तहरीर मिली है और मामला संज्ञान में है,जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।