नव संवत्सर व साहित्य पीयूष पत्रिका के लोकार्पण पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज में सरस्वती साहित्य समिति के तत्वावधान में नव संवत्सर एवं साहित्य पीयूष पत्रिका के लोकार्पण पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कस्बे के शिव नारायण सिंह इण्टर कालेज (लक्ष्य) में मंगलवार को बीती रात्रि सरस्वती साहित्य समिति द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। रामकृष्ण लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं रवीन्द्र पाण्डेय के संचालन में आयोजित इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉक्टर संत शरण त्रिपाठी की सरस्वती वंदना से हुआ। घनश्याम अवस्थी ने नेताओं पर व्यंग्य करते हुए कहा ‘कुर्ता तुमार ई बना रहे’। यज्ञराम मिश्र यज्ञेश, ऋतुराज, वीरेन्द्र विक्रम तिवारी “बेतुक” आदि ने अपनी रचनायें सुनायीं। कवि सम्मेलन को प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ० सूर्यपाल सिंह ने ऊंचाइयों पर पहुंचाया। कृष्ण कुमार सिंह दीप, विकास बौखल, शिवपूजन शुक्ल, प्रभात कुमार मिश्र, हजारी लाल निषाद, भगवान बख्श सिंह, जयदीप सिंह सरस, डॉ हनुमान प्रसाद दूबे, रामकुमार मिश्र, दीनानाथ मिश्र, संतराम सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, रवि सिंह, रिंकू राज, भरत सिंह, प्रेमचंद मूडी आदि ने भी अपनी रचनायें सुनाईं। कवि सम्मेलन देर रात तक चलता रहा। कवि सम्मेलन के मध्य सरस्वती साहित्य समिति की वार्षिक पत्रिका साहित्य पीयूष का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में अवधेश सिंह, डॉ० अरुण कुमार सिंह आदि सहित काफी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।