हल्का दरोगा के विरुद्ध महिला ने आनलाइन शिकायत कर मकान कब्जा कराने का लगाया आरोप

हल्का दरोगा के विरुद्ध महिला ने आनलाइन शिकायत कर मकान कब्जा कराने का लगाया आरोप

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

                                                                                 *कर्नलगंज,गोण्डा।* स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक हल्का दरोगा द्वारा मकान का ताला खोलवाकर/तोड़वाकर कब्जा कराने का मामला सामने आया है।                                                                                                         मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से आन लाइन शिकायत की है। जिसमे कहा गया है कि वह अनुसूचित जाति की महिला है। बीते गुरुवार को दोपहर बाद वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ दरवाजे पर मौजूद थी। उसी बीच पांच लोग लाठी डंडा से लैस होकर उसका घर कब्जा करने की नियत से उसके दरवाजे पर पहुंचे और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुये गाली देने लगे। विरोध करने पर पांचों लोग जान से मारने की नियत से हमलावर हो गये। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ जान बचाकर घर के अंदर चली गई। जिस पर पीछा करते हुये पांचों लोग घर के अंदर घुस गये और उसके साथ छेड़खानी करते हुये मारने लगे। हल्ला-गुहार पर आस पास के लोग दौड़े जिस पर पांचों लोग भाग निकले। उक्त संबंध में महिला ने कोतवाली में तहरीर दिया मगर पुलिस ने कोई विधिक कार्रवाई नही की,बल्कि हल्का दरोगा मौके पर पहुंचे और मकान में ताला लगवाकर चाभी लेकर चले गये। जिस पर उसने अपना दूसरा ताला भी लगा दिया। वहीं शनिवार को दोपहर बाद हल्का दरोगा तीन सिपाहियों के साथ पहुंचे और उसके पति व पुत्र को हिरासत में लेकर मकान का ताला खोलवाकर/तोड़वाकर मकान कब्जा करवा दिये। उक्त संबंध में हल्का दरोगा मनीष कुमार ने बताया कि विधायक जी के यहां से कुछ लोग आये थे, जब मैं मौके पर गया तो मकान का ताला खुला था और आरोप निराधार है। प्रभारी कोतवाल सीपी सिंह ने बताया कि प्रकरण में 145 की कार्यवाही की रिपोर्ट भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मकान कब्जा कराने का कार्य कर ही नही सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!