बाबा के बुलडोजर के आगे गांधी, नेहरू, सुभाष चंद्र बोस व अंबेडकर दफन
विद्यालय प्रबंधक को बिना सूचना दिए ढ़हाया गया विद्यालय
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के मडौली गांव में एक विद्यालय में बुधवार की दोपहर बाबा का बुलडोजर जमकर गरजा उसी दौरान बाबा के बुलडोजर के सामने महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरु, व बाबा भीमराव अंबेडकर उसी बुलडोजर की चपेट में आ गए और वहीं पर दफन हो गए ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के मडौली गांव में बने श्रीमती श्याम सखी इंटर कॉलेज में बुधवार की दोपहर बाबा के बुलडोजर ने जमकर तांडव मचाया और विद्यालय के कार्यालय सहित कई कमरों को ध्वस्त कर दिया गया ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों पूर्व इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए यह बताया था कि विद्यालय का निर्माण अवैध तरीके से कराया गया है और बनाया गया विद्यालय ग्रामीणों की जमीन पर है जिसके बाद कोर्ट ने बेदखली का आदेश पारित करते हुए कब्जा मुक्त कराने का आदेश पारित किया था हालांकि विद्यालय के प्रबंधक सदाशिव यादव ने कोर्ट में इसके खिलाफ आपत्ति भी दायर की थी आपत्ति दायर करते हुए उन्होंने अपना पक्ष रखने की भी बात कही थी जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 27 जून को तारीख निर्धारित की थी लेकिन बुधवार को जैसे ही राजस्व टीम मौके पर पहुंची वैसे विद्यालय के प्रबंधक अचंभित रह गया कि आखिर बिना नोटिस दिए निर्माण को गिराने के लिए राजस्व टीम कैसे पहुंच गए कुछ भी हो इससे पहले ही राजस्व टीम ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया विद्यालय के कार्यालय सहित कई कमरों को धराशाई कर दिया गया सबसे अहम बात यह रही कि विद्यालय के कार्यालय में लगें महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू सुभाष चंद्र बोस व लोकतंत्र के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों को भी उसी के साथ धराशाई कर दिया गया ज्ञात हो कि सन 1984 – 85 में जनता जूनियर हाई स्कूल मडौली के नाम से विद्यालय को मान्यता मिल गई जो क्षेत्र का एकलौता जूनियर कॉलेज था इसके बाद करीब 2001 में दस्यु उमर केवट ने विद्यालय पर कब्जा कर लिया जिन्होंने करीब 5 वर्ष तक विद्यालय का संचालन किया फिर दस्यु उमर केवट की मौत के बाद विद्यालय को पहाड़पुर के पूर्व प्रधान सदाशिव यादव ने खरीद लिया जिस पर आसपास कुछ और भूमि खरीद कर सदाशिव यादव ने उस विद्यालय को इंटर कॉलेज का रूप दिया जिसे 2014-15 में इंटर की मान्यता मिल गई थी जिससे बच्चों का भविष्य सुधर रहा था लेकिन योगी सरकार आते ही आबादी जमीन से कब्जा मुक्त अभियान चलते ही गांव के लोगों ने आबादी में विद्यालय बना होने की शिकायत कर दी जिस पर अदालत ने बीते दिन ग्राम समाज की जमीन को खाली कराने का आदेश दिया था जिस पर बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ राजस्व टीम ने बुलडोजर लेकर जनता जूनियर हाई स्कूल मडौली के भवन को जमींदोज कर दिया इस मौके पर थरियांव क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव, किशनपुर थाना अध्यक्ष संजय तिवारी, असोथर थाना अध्यक्ष नीरज यादव, धाता थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह, के साथ भारी पुलिस बल एक कंपनी पीएसी तथा तहसीलदार अपनी पूरी राजस्व टीम के साथ मौजूद रहे ।
वही विद्यालय के प्रबंधक सदाशिव यादव ने बताया कि शासन द्वारा अवैध कब्जा के हटाने के लिए मुझे किसी भी प्रकार की कोई नोटिस नहीं दी गई और बिना नोटिस दिए ही विद्यालय परिसर को तानाशाही रवैए से धराशाई किया गया है जबकि मैंने अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट में आपत्ति भी दायर की थी जिसकी सुनवाई अगले 27 जून को होनी है बावजूद इसके भी शासन द्वारा गलत तरीके से विद्यालय को तहस-नहस किया गया है ।