ज्ञानेश्वर बरनवाल संवाददाता यूपी फाइट टाइम्स न्यूज़
कुशीनगर जनपद के कसया में गोरखपुर के मशहूर डाक्टरों द्वारा निशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया । आपकों बताते चलें कि आजकल बढ़ती उम्र के साथ साथ लोगों को अनेक बीमारियों और दिक्कतों से रोजाना जूझना पड़ रहा है ऐसे में आम जनमानस के बीच गोरखपुर के न्यूरो सर्जन और आर्थो विशेषज्ञ डॉ आरएन मिश्रा और डा अग्रज मिश्रा के द्वारा कसया मे कृष्णा हॉस्पिटल पर निशुल्क जांच सेवा और उचित परामर्श दिया गया
जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्गो लोगो ने फ्री निःशुल्क जांच कराया । लोगों में होने वाले प्रमुख बीमारियों में से एक न्यूरो स्पाइन एवम आर्थो स्पाइन ब्रेन न्यूरो की वजह से आम तौर पर लोगों को नसों तथा जोड़ो में दर्द , चलने फिरने में दिक्कत, खिंचाव, जकड़न, ऐठन की दिक्कतों को न्यूरो आर्थो स्पाइन सर्जन विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा फ्री निःशुल्क जांच किए
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज बढ़ती हुई गलत खान पान, रहन सहन , व्यायाम नहीं करने के कारण अनेक दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।आम तौर पर बूढ़े और जवानो में ज्यादातर दिक्कतें हो रही है। जहां दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को महंगी इलाज और दवा के लिए गोरखपुर जाना पड़ रहा था। लेकिन अब ऐसे मरीजों को आपके कस्बे में ही समय से गरीब मजदूर असहाय जरुरतमंद लोगों को इलाज और दवा होने से लोगों को महंगी एवम दर्द से छुटकारा मिल सकेगा ।
कसया के सपहा रोड़ पर स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में सुबह से ही दूर दराज से आए लोगों ने आना शुरू कर दिया ज्यादातर लोगों को चलने फिरने उठने खड़े होने मे समस्या होती है ऐसे में सही समय पर इलाज नहीं होने पर पैरालासिस होने की संभावना बढ़ जाती है अगर समय से नसों में खिंचाव जकड़न और हड्डिओ में दर्द होने से पूरा शरीर प्रवाहित हो सकता है। फ्री निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबधी जांच होने के बाद आए लोगों के चेहरे पर प्रसन्नता जताई उनका कहना था कि यहां आने के बाद महत्वपूर्ण जानकारी के साथ साथ विशेष तौर पर छोटे कस्बों में सुविधाओं का अभाव है इसलिए समय से ईलाज नहीं हो पाता ऐसे में एक उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में ईलाज के लिए अब बाहर नही जाना पड़ेगा । इस निःशुल्क कैम्प में दो सौ से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए।