मार्कशीट देने के नाम पर ली चार सौ रुपए की रिश्वत आडियो व फोटो वायरल
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– जनपद में भ्रष्टाचार लगातार अपने चरम पर है जहां अभी तक ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार किया जा रहा था तो वही अब शिक्षा के मंदिर में भी भ्रष्टाचारियों ने खेल खेलना शुरू कर दिया है जहां छात्र छात्राओं से बोर्ड एग्जाम की मार्कशीट देने के नाम पर भी वसूली की जा रही है जिसका आडियो व पैसे लेने का फोटो सोशल मीडिया मे वायरल हो रही है और पैसे ना देने पर मार्कशीट ना देने की धमकी दी जा रही है ।
जानकारी के मुताबिक असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटिया गांव में ओमकेश्वर के नाम से एक इंटर कॉलेज संचालित किया जा रहा है जो बच्चों को शिक्षा देता है दरअसल इस विद्यालय में मान्यता न होने के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों का एडमिशन क्षेत्र के ही है सरकारी विद्यालय में करवा दिया जाता है पर बच्चों को शिक्षा इसी विद्यालय से दी जाती है पर यह दोनों विद्यालय आपस में सेटिंग गेटिंग कर बच्चों को बखूबी लूटने का काम कर रहे हैं जहां बोर्ड एग्जाम की मार्कशीट देने के नाम पर 500 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है ना देने पर मार्कशीट ना देने की धमकी दी जा रही है दरअसल कौडर गांव में संचालित हो रहे राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज से सन 2021 में एक छात्र ने बोर्ड एग्जाम की परीक्षा पास की थी जिसके बाद उसका परीक्षा फल का परिणाम आया और फिर वह मार्कशीट लेने विद्यालय पहुंचा जहां छात्र से मार्कशीट देने के लिए ₹500 की रिश्वत मांगी गई लेकिन छात्र की आर्थिक स्थित सही ना होने की वजह से छात्र पैसे देने में असमर्थ रहा लेकिन इस दौरान छात्र करीब दर्जनों बार विद्यालय के चक्कर लगा कर अध्यापकों से गिडगिडाता रहा पर विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापक ने ₹500 की लालच में बच्चे को मार्कशीट नहीं दी जिससे उसका 1 साल बर्बाद चला गया छात्र शिक्षा लेना चाहता था तो इस साल उसने जैसे तैसे कर बच्चे ने 500 की जुगाड़ बनाई और फिर वह मार्कशीट लेने मटिया में बने ओमकारेश्वर इंटर कॉलेज पहुंचा जहां के प्रधानाध्यापक ने बच्चे को कौडर गांव में बने राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज में मार्कशीट मिलने की बात कही जिसके बाद छात्र राम मनोहर इंटर कॉलेज पहुंच गया लेकिन इस दौरान ओमकारेश्वर इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक ने राम मनोहर इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक से बिना पैसे लिए मार्कशीट ना देने की सेटिंग हो गई जिसके बाद बच्चे ने प्रधानाध्यापक से मार्कशीट मांगी तो प्रधानाध्यापक ने पहले ही मांग 500 रुपए की मांग कर दी जब बच्चे ने ₹400 निकाले और प्रधानाध्यापक को थमा दिए तो प्रधानाध्यापक ने तुरंत मटिहा में बने ओमकारेश्वर इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक को फोन किया फोन के दौरान उन्होंने बच्चे द्वारा ₹400 देने की बात कही जिसके बाद ओमकारेश्वर इंटर कॉलेज मटिहा के प्रधानाध्यापक ने ₹400 लेकर ही काम चला लेने की बात कही जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो वही राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक की रिश्वत लेने की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है पर पूरे मामले में अभी तक उच्च अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है ।
वही मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी से जब दैनिक यूपी फाइट टाइम्स की टीम ने फोन पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा ।