रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
मलिहाबाद/लखनऊ 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में क्लासिक मांटेसरी हाईस्कूल में पुस्तक मेले व मुशायरे का आयोजन किया गया। पुस्तक मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ खान मोहम्मद आतिफ व उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष अस्मत मलिहाबादी के द्वारा किया गया। पुस्तक मेले के पहले दिन दुर दुर से लोग बड़ी संख्या में पहुँचे लोगों ने पुस्तकों को खरीदा। पुस्तक मेला और मुशायरा के आयोजक स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद फैसल खान ने बताया कि दो दिनों के पुस्तक मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पुस्तकों के प्रति प्रेम व जागरूकता पैदा करना है जो कि आज के मोबाइल व सोशल मीडिया के आने से धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है।
स्कूल के प्रबंधक के साथ एक शिक्षक भी हूं और शिक्षक का दायित्व है की बच्चों का रुझान पुस्तक की ओर ले जाया जाए और आज मुझे बहुत ख़ुशी है कि मेरा यह छोटा सा प्रयास सफल रहा है पुस्तक मेले के साथ मुशायरा में देश विदेश के मशहूर शायरों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया है।डा मन्सूर हसन खां ने शेर पढ़ समा बंध दिया ।
मुशायरे की सदारत कर रहे वासिफ फारूकी व मुख्य अति खान मोहम्मद आतिफ़ खान,असमत मलिहाबादी शकील गयाबी,शायर हज़रात मालिक ज़ादा जावेद सैफ बाबर आदिल मंसूरी,डॉक्टर मंसूर हसन खां,खालिद सिद्दीकी रिज़वान फारूकी ज़ुबैर अंसारी सलीम ताबिश, फारूख आदिल,दावर राजा, आसिम मलिहाबादी,मख़मूर काकोरी अबरार सारिम व शमीम सन्देलवाई तमाम लोग मौजूद रहे ।