पुलिस की सुस्ती से लाठी डंडे से लैस दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात,बुजुर्ग महिला हुई गम्भीर रूप से घायल
नागेश कुमार पटवा
मोतीपुर(बहराइच) तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा निवासी एक युवक को खेत की मेढ़ के विवाद को लेकर पड़ोसी ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से पीटा।थाने में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। जिसके बाद दबंगों ने लाठी डंडे से लैस होकर बड़े बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक को जमकर पीटा।लेकिन पुलिस पीड़ित को ही धमका रही है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा निवासी संजय मौर्य पुत्र बालक राम मौर्य का खेत राजेश मौर्य पुत्र विजय राज मौर्य का आसपास है। शुक्रवार शाम की को संजय खेत का मेंढ़ छांट रहे थे।तभी राजेश और उसके भाई मनीष ने विरोध किया। इसके बाद सभी ने संजय की जमकर पिटाई की।पीड़ित ने थाने पहुंच कर तहरीर दी तो पुलिस ने मामले को हल्के में लेकर कोई कार्यवाही नहीं की।इसके बाद दोनों पक्ष को घर भेज दिया।शुक्रवार सुबह मामला सुलझाने की बात कही। लेकिन शनिवार सुबह पुलिस के आने से पहले ही राजेश, दुर्गेश, मनीष, प्रदीप समेत 8 से 10 की संख्या पुरुष एवं महिलाएं भी संजय के घर लाठी डंडे और धारदार हथियार से लैस होकर पहुंच गए।सभी ने घर में घुसकर पुनः संजय,संजय की मां,पत्नी मीरा,पिता बालक राम और छोटे बच्चों को जमकर पीटा।महिला को पुरुषों ने उठा उठा कर पटका।आसपास के लोगों ने किसी तरह छुड़ाया। इसके बाद दबंग धमकी देते हुए फरार हो गए कि थाने में तहरीर देकर हमारा क्या करवा लिया।
जिसके बाद पुनः पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंच कर तहरीर दी।लेकिन थाने की पुलिस ने पीड़ित पक्ष के पुरुष लोगों को हिरासत में ले लिया।ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष दद्दन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद में दोनों पक्ष ने मारपीट की है। जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।