व्यूरो रिपोर्ट/खगड़िया
खगड़िया//परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल्हाड़ियां के किसान की हुई भाड़ी क्षति।विदित हो कि दिनाँक 1 अगस्त 2024 के देर रात आंधी तुफान के साथ वारिस पड़ने से कुल्हड़िया गांव के खेतों में लगी केले की फसल को भाड़ी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि करीब 300 एकड़ खेतो में लगी केले की फसल गिर गया है।जबकि सावन महीने में केले निकलता था।किसानो के द्वारा लगाई गई पूंजी भी आंधी तूफान ने बर्बाद कर दी।वही कुल्हाड़िया के किसान पारस कुमार,धनंजय तिवारी,रोविन कुमार,अखिलेश तिवारी,अमन कुमार, प्रवेश कुमार,रवि कुमार के साथ अन्य लोगों ने प्रेस को बताया कि अब अगर सरकार से कुछ सहायता नही मिलता है तो हम सभी किसान बर्बाद हो जाएंगे,क्योंकि हमलोग कर्ज लेकर खेती में पैसा लगाए थे जो कि आंधी तूफान में चला गया।किसान सरकार से मुवावजे की आस लगाए बैठे हैं।