आर पी यादव /ब्यूरो चीफ यू पी फाइट टाइम्स
कौशाम्ंबी। उपमुख्यमंत्री ने किसानों का नलकूप में खर्च होने वाली बिजली का बिल माफ करेंगे किसान सम्मन निधि के लंबित प्रार्थना पत्रों को 15 अक्टूबर तक निश्तरित कर दिया जाएगा 10 लाख तक के रोजगार उद्योग लगाने के लिए ऋण दिया जाएगा।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पत्रकारों को बताया कि एक अप्रैल 2023 से किसानों का नलकूप में खर्च होने वाली बिजली का बिल माफ किया जाएगा
उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के लंबित शिकायती पत्रों को 15 अक्टूबर तक निस्तारित कर दिया जाएगा गरीबों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास का लाभ दिया जा रहा है
उन्होंने कहा कि ४ वर्ष से लगातार मिलने वाले मुक्त राशन में अमीरों की भागीदारी होने से गरीबों को राशन का लाभ नहीं मिल रहा है जांच करा कर अपात्र लोगों के कार्ड निरस्त कर पात्रों को कार्ड दिया जाएगा जमीनी विवादों में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए टीम बनाकर मामलों को हल किया जाएगा
उन्होंने कहा कि जमीनी विवादों में तहसील स्तर पर तहसीलदार नायक तहसीलदार कानूनगों लेखपाल की जवाब देही तय की जाएगी जमीनी विवादों को हल करने के लिए तहसील दिवस और थाना दिवस को प्रभावी बनाया जाएगा वर्ष 2024में होने वाले लोकसभा चुनाव में 80 सीटों पर भाजपा परचम लहराएगी।