नौ बीघे के तालाब में पुराई कर अतिक्रमणकारियों का कब्जा
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने के लिए भले ही जगह-जगह बुलडोजर चलवा रहे हैं लेकिन आज भी कई जगह अतिक्रमण कारी चोरी-छिपे लगातार सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं और उन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई
ऐसा ही एक मामला फतेहपुर जनपद की विजयीपुर विकासखंड के मडौली गांव का है जहां गांव के बीच बसे एक तालाब में अतिक्रमणकारियों ने तालाब की पुराई कर बड़ी-बड़ी इमारतें बनाकर खड़ी कर दी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी तालाबों को कब्जा मुक्त कराए जाने के आदेश को जिम्मेदारों ने ठुकरा दिया और इन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ज्ञात हो कि मडौली गांव के मजरे भ्योखर में आबादी के बीच आज से कई वर्ष पहले नौ बीघे का तालाब हुआ करता था लेकिन धीरे-धीरे अतिक्रमणकारियों ने उसकी पुराई कर मकान बना लिए और आज वर्तमान समय में वह तालाब एक बीघा से कम बचा है हालांकि अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी तालाबों को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया था लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे ही उच्च अधिकारी मामले में हीला हवाली करते गए और यही कारण है कि अतिक्रमण कारी कार्यवाही से बचते रहे
वही अब देखने वाली बात क्या है की आखिर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश का कितने कड़ाई से जिम्मेदार पालन करते हैं और कब इस तालाब को कब्जा मुक्त करा पाते हैं ।