पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने 56 दिन के कार्यकाल में अभी तक कुल 12 मुठभेड़ हो चुके
धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
कुशीनगर। जिले में हर पांचवें दिन पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो रही है। मौजूदा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के 56 दिन के कार्यकाल में अभी तक कुल 12 मुठभेड़ हो चुके हैं। इसमें 19 बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल अवस्था में पकड़े गये जबकि एक बदमाश सुरक्षित पकड़ा गया।घायल बदमाशों में सर्वाधित नौ पशु तस्कर हैं जबकि अन्य में दो शातिर चोर एवं दो अपहर्ता शामिल हैं। इसके पूर्व एसपी धवल जायसवाल के 27 महीने के कार्यकाल में सर्वाधिक 115 मुठभेड़ का रिकॉर्ड है।एसपी संतोष कुमार मिश्र ने जिले में बीते 31 जुलाई की देर रात को अपना कार्यभार ग्रहण किया था। अगले दिन यानी एक अगस्त को पुलिस अफसरों के साथ हुई परिचयात्मक बैठक में ही उन्होंने अपने सख्त तेवर का अहसास करा दिया। इसके ठीक दो दिन बाद तीन अगस्त को हाटा कोतवाली क्षेत्र में उनके कार्यकाल का पहला मुठभेड़ हुआ, जिसमें दो पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गये और एक तस्कर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। मुठभेड़ का यह सिलसिला शुरू हुआ तो अभी भी लगातार चल ही रहा है। उनके 56 दिन के कार्यकाल में अभी तक पुलिस की बदमाशों के साथ कुल 12 मुठभेड़ हुए हैं। इसमें 19 बदमाश गोली लगने से घायल होने के बाद पकड़े गये जबकि एक अन्य बदमाश को सुरक्षित पकड़ लिया गया। घायल बदमाशों में सर्वाधित नौ पशु तस्कर हैं जबकि अन्य बदमाशों में दो शातिर चोर एवं दो अपर्हता शामिल हैं। ये वही अपहर्ता हैं जो रामकोला थाना क्षेत्र के गोबरही चौराहे से नर्तकियों का अपहरण कर रेप के आरोपियों में शामिल थे। मुठभेड़ में घायल पशु तस्करों में एक तस्कर जाली करेंसी मामले में भी 25 हजार का इनामी था। हर पांचवें दिन के अंतराल में हो रहे मुठभेड़ से विभिन्न अपराधों में शामिल बदमाश कांप उठे हैं। इसके पहले जिले में एसपी रहे
धवल जायसवाल के 27 महीने के कार्यकाल में 115 मुठभेड़ का सर्वाधित रिकॉर्ड है, जिसमें 400 बदमाश पकड़े गये। इनमें 300 से अधिक बदमाश पैर में गोली लगने के बाद पकड़े गये थे। उनके कार्यकाल से ही जिले में सक्रिय बदमाशों में मुठभेड़ को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।