आर पी यादव ब्यूरो कौशाम्बी
कौशांबी//कौशाम्बी जनपद के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिक्योरिटी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सेवायोजन कर्यालय के माध्यम से जी डी एक्स सिक्योरिटी, नोएडा द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डां में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा।
यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि विकास खण्ड-कड़ा में दिनांक 17 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा। इसी प्रकार विकास खण्ड-मंझनपुर में दिनांक 18 सितम्बर, विकास खण्ड-मूरतगंज में दिनांक 19 सितम्बर, विकास खण्ड-कौशाम्बी में दिनांक 20 सितम्बर, विकास खण्ड-नेवादा में दिनांक 21 सितम्बर, विकास खण्ड-चायल में दिनांक 23 सितम्बर, विकास खण्ड-सरसवां में दिनांक 24 सितम्बर एवं विकास खण्ड-सिराथू में दिनांक 25 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन कर शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया जायेंगा।
उन्होंने यह भी बताया कि जिन अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता-न्यूनतम हाईस्कूल, लंबाई 168 सेमी0, वजन 56 किलोग्राम एवं आयु 18 से 45 वर्ष है, प्रतिभाग कर सकतें हैं। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों से पंजीयन शुल्क रू0-250 तथा प्रशिक्षण शुल्क रू0-9000 (चयन के उपरान्त) (02 सेट यूनिफॉर्म, पी टी सूज, टाई, बेल्ट एवं टोपी आदि का लिया जायेंगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।