गेहूं की खड़ी फसल में बिजली की सार्ट सर्किट से लगी आग,फसल खाक
यूपी फाइट टाइम्स
ओमनारायण विश्वकर्मा
खागा (फतेहपुर) हथगाम विकास खण्ड क्षेत्र के संवत गांव में बिजली की सार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गयी। जिससे ग्रामीणों की लगभग आठ बीघा फसल जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को किसी प्रकार काबू किया।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम विकास खण्ड अन्तर्गत संवत गांव निवासी रूपेश उर्फ बबलू सिंह,रामबरन सिंह,शिवबरन,कामता मौर्य रामराज मौर्य आदि लोगों के गेहूं की खड़ी फसल में बिजली की सार्ट सर्किट से आग लग गयी। बताया जाता है कि दिनांक 1अपैल 2022 को दोपहर बाद बिजली की सार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गयी थी। जैसे ही आग की सूचना आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों को मिलते ही आवाज लगाकर दौड़ पड़े। और लोगों के बाल्टी डिब्बा लेकर पहुंचने से पहले देखते-देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया।तथा ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग को काबू किया। लेकिन तब तक में लगभग आधा दर्जन लोगों की गेहूं की खड़ी फसल जल कर खाक हो गया।वही ग्रामीणों ने बताया कि फायर विकेट को फोन किया गया लेकिन उनके पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग को काबू कर लिया। और इन्होंने बताया कि लगभग पांच लाख रुपए का नुक़सान हो गया है।वही तहसीलदार शशी भूषण मिश्रा ने बताया कि लेखपालों की रिपोर्ट के अनुसार शासन को रिपोर्ट भेजी जायेगी।चेक आने के बाद कास्तकारो को बुलाकर सुपुर्द कर दिया जाएगा।