महिला के खाते में हो गया आठ करोड़ का लोन, महिला परेशान
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से एक महिला के खाते में एक दो लाख नहीं बल्कि आठ करोड रुपए का लोन हो गया और महिला को पता भी नहीं चला महिला के खाते से जब पैसे कटे तो महिला को बैंक जाने के बाद इसकी जानकारी लगी इसके बाद से महिला परेशान है ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा स्थित है जहां थाना क्षेत्र के ही अहमदगंज तिहार गांव की रहने वाले हनुमान दीन की पत्नी शिव देवी का खाता है जिसमें महिला पैसों का आदान प्रदान करती है लेकिन पिछली 1 जुलाई को महिला के खाते से करीब साढ़े छः हजार रुपए कट गए जिसके बाद महिला ने बैंक में पहुंचकर पैसे कटने की जानकारी ले तो बैंक पर बैठे लोगों ने महिला को बताया कि आपके नाम पर आठ करोड़ का लोन है इसी वजह से बैंक ने आपके पैसे काट लिए हैं आठ करोड़ का लोन सुनते ही महिला दंग रह गई महिला ने कहा कि इससे पूर्व में भी मैंने कभी किसी भी प्रकार का कोई लोन नहीं लिया है लेकिन अचानक से मेरे खाते में आठ करोड़ का लोन कैसे हो गया यह मुझे भी नहीं पता जिसके बाद महिला ने किशनपुर थाने में शिकायत पत्र देते हुए मामले की गहनता से जांच कर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है सबसे अहम बात यह है कि जिस बैंक पर एक लाख का लोन लेने के लिए मोटी रकम की रिश्वत देनी पड़ती है और तरह-तरह की पापड़ बेलने पड़ते हैं उस बैंक ने महिला की बिना संपत्ति देखे हुए 8 करोड़ का लोन कैसे पास कर दिया यह हैरान कर देने वाला मामला है वहीं 8 करोड का लोन हो जाने के बाद से परिवार परेशान हैं ।
वही मामले को लेकर एजीएम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकनीकी फाल्ट की वजह से ऐसा हो सकता है जिसकी जांच कराई जाएगी हमारे ब्रांच से इतना बड़ा लोन संभव नहीं है तकनीकी फाल्ट की वजह से ऐसा हुआ है जिसकी गहनता से जांच की जाएगी ।