न्यूज डेस्क/यूपी फाइट टाइम्स
कौशाम्बी।नवरात्रि के नौ दिनों में इस पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ लगा रहता है. विशेषकर अष्टमी और नवमी के दिन यहां नौ जातियों की कन्याओं को भोजन कराया जाता है, जिसे स्थानीय लोग बड़ी श्रद्धा से मनाते हैं नवरात्रि का पर्व पूरे देश में उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है, और उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के कुम्हियांवा बाजार के गुड़ हाई मंडी में इसकी विशेष धूम देखने को मिलती है. यहां के बाजार में स्थित दुर्गा पंडाल, जो 1996 से हर साल सजता आ रहा है, नवरात्रि के दौरान कुम्हियांवा बाजार का सबसे बड़ा आकर्षण बन गया है. नौ दिनों तक इस पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, जो माता दुर्गा की पूजा-अर्चना करने और भव्य मूर्ति के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
आयोजकों ने बताया कि इस पंडाल की मूर्ति प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाई जाती है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है सजने वाला यह दुर्गा पंडाल शहर का सबसे बड़ा और सबसे प्रमुख पंडाल माना जाता है. इस पंडाल की खासियत है कि यहां मां दुर्गा की मूर्ति प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग कर बनाई जाती है, ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे. हर साल कलकत्ता से विशेष रूप से मूर्तिकार बुलाए जाते हैं, जो मूर्ति का निर्माण करते हैं. आयोजकों का कहना है कि वे हर बार मूर्ति का निर्माण पर्यावरण और प्रकृति को ध्यान में रखते हुए करते हैं, ताकि श्रद्धालु धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रकृति का सम्मान भी कर सकें कई गांव के लोग माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं आयोजक चेतन केसरवानी, पप्पू यादव बबलू यादव डीएम केसरवानी बसंत लाल केशरवानी संजय केसरवानी कुलदीप तिवारी हर्ष केसरवानी सचिन मेडिकल स्टोर कुम्हियावां कमेटी के सभी लोग एवं समस्त ग्रामवासी रहे मौजूद।