अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग से गृहस्थी समेत नगदी स्वाहा
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के एकडला गांव में मंगलवार की दोपहर एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग लग गई जिसमें नगदी समेत घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई और करीब लाखों रुपए का नुकसान हो गया
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के एकडला गांव निवासी रूपचंद सोनकर पुत्र पंचा सोनकर के घर में मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसके बाद उसका मकान धू धूकर कर जलने लगा बताया जा रहा है कि रूपचंद्र की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और परिवार चलाने के लिए वह मेहनत मजदूरी करता है और गांव में झोपड़ी नुमां घर बना कर रहता है मंगलवार को भी वह मजदूरी करके वापस घर आया था और अपने बाल बच्चों के साथ सो रहा था उसी दौरान उसकी झोपड़ी नुमा घर में अचानक से आग लग गई जिसके बाद उसका सारा मकान धू धूकर जलने जिसके बाद परिवार के लोगों के बीच चीख-पुकार शुरू हो गई तब चीख-पुकार सुनने के बाद मौके पर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए जिसके बाद ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आग ने लाखों रुपए का नुकसान कर दिया बताया जा रहा है कि मंगलवार को ही प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त का पैसा भी निकाल कर आया था वह भी जलकर खाक हो गया वही पीड़ित परिवार के 3 लड़के और 4 लड़कियां हैं और रूपचंद अपने बच्चों के पालन पोषण के लिए मेहनत मजदूरी करता है वही आग लगने के बाद पीड़ित परिवार के घर में रखा हुआ आनाज कपड़े व घर के आवश्यक गृहस्ती समेत नगदी जलकर खाक हो गए हैं वही आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक ग्रामीणों की मदद से आग को काबू में कर लिया गया था
वही राजस्व कर्मचारियों ने भी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया ।