धनंजय पांडेय युपी फाइट टाईम्स
रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह के प्रयास से मंगलवार को दूसरे युवक विशाल का भी शव देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के सेनुहला रामनगर घाट पर मिला। शव मिलने की सूचना पर ब्लाक प्रमुख परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शिनाख्त कर ली। मुकामी पुलिस शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी देते चले कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लाला छपरा बड़का टोला स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग की खंडित प्रतिमा के स्थान पर नया शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए तीन दिवसीय यज्ञ हो रहा था। जिसके प्रथम दिन गुरुवार को दोपहर में गाजे बाजे के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु गण्डक नदी के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव के समीप करीतिन घाट पर पहुंच कर कलश में जल भरने गये थे । जल भरने के दौरान नदी में नहाने के लिए तीन युवक नदी में कूद गये वहां नदी की गहराई बहुत अधिक थी।तीनो युवको में एक युवक किसी तरह नदी पार कर दूसरे तरफ निकल गया जबकि विशाल मौर्या पुत्र जगत मौर्या उम्र 20 वर्ष और अजीत मौर्या पुत्र रामअधार मौर्या उम्र 18 वर्ष नदी में डूब गये। नदी में डूबे दोनों युवकों की जानकारी होते ही रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण शोकाकुल हो गये।ब्लाक प्रमुख लाला छपरा पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिये। उन्होंने पीड़ित परिवार जनो के बीच से ही जिलाधिकारी से मोबाइल पर जानकारी देते हुए पीड़ित परिवारों आर्थिक मदद की मांग किये। दोनों युवकों की तलाश में रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण एड़ी चोटी लगा दिये थे। जहां एक तरफ छोटी गंडक नदी में रविवार को एनडीआरएफ टीम विशाल को खोजती रही वही ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह दिन भर नदी के घाट पर आस लगाए बैठे रहे। उनके दबाव पर एनडीआरएफ टीम नदी में डूबे युवक विशाल की काफी दूर तक खोजबीन की। युवा ब्लाक प्रमुख के इस प्रयास की खूब प्रशंसा हो रही है।शुक्रवार को एनडीआरएफ टीम ने अजित मौर्या को खोज निकाला। लेकिन टीम नदी में लगातार विशाल की तलाश कर रही है। एनडीआरएफ टीम रविवार को भी तलाश की लेकिन विशाल का पता नहीं चला। अब परिजन भी निराश हो गये थे लेकिन आज देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सेनुहला रामनगर घाट पर विशाल का शव मिला।