शराब की लत के चलते शिक्षक बच्चों से करता है अभद्रता
स्कूल में नहीं बना दो दिनों से मध्यान भोजन
यूपी फाइट टाइम्स
महेश कुमार
असोथर / फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा को जहां बढ़ावा देते हुए प्रशिक्षण संस्थानो में शिक्षा को लेकर बच्चों को सुविधा प्रदान करने व शिक्षकों को अपनी शिथिल कार्यशैली को लेकर कड़े निर्देश देते हुए कहा था कि प्रशिक्षण संस्थान के बच्चों को शिक्षा देकर योग्य बनाने का कार्य जाए किंतु हसवा विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मनावां के कमपोजिट विद्यालय में 2 दिन से मध्यान भोजन नहीं बनाएं जाने का मामला प्रकाश में आया है हेड
टीचर मोहनलाल पासवान पड़ोसी गांव पुरबुजुर्ग का रहने वाला है मनावां में काफी दिन से तैनात है उपरोक्त शिक्षक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उसके ऊपर पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए शिक्षक के हौसले बुलंद हैं इसी क्रम का नतीजा जिसमें आज उपरोक्त शिक्षक को स्कूल के बच्चो द्वारा शराब का लती बताया जा रहा है कक्षा 7 के लड़के सचिन को साथ लेकर नरैनी गैस लेने गाये थे शराब के नशे में टीचर बाइक सहित गिर गया तो छात्र घबडा गया और किसी तरह से विद्यालय पहुंचा।
सुनीता और संतोष कुमारी रसोईया है जो वीडियो में बता रही हैं कि दो दिन से मध्यान भोजन नहीं बना है और यहां 209 छात्र पंजीकृत है। सोमवार को 85 छात्र थे और विद्यालय का माहौल बिगड़ने से ग्रामीण बच्चों के जीवन पर गलत प्रभाव पड़ने को लेकर काफी जादा नाराज नजर दिखे। हैरत की बात तो यह है कि शिक्षक को प्रशिक्षण संस्थान में बच्चों को शिक्षा देने के लिए रखा जाता है ना कि शराब पीकर बच्चों के साथ अभद्रता करने के लिए जिसको लेकर वायरल वीडियो में एक बच्चे ने इस बात की शिकायत भी की है और ऐसे शिक्षक को तो पद मुक्त कर देना चाहिए जो शराब का लती हो वह कैसे बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकता है।