महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए डॉ. भीमराव अंबेडकर, दी गई श्रद्धाजंलि

  • सर्वोदय विद्धालयों, वृद्धाश्रमों और राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में भी करवाई गईं विभिन्न गतिविधियां

गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन तथा प्राग नारायण रोड स्थित निदेशालय समाज कल्याण विभाग, लखनऊ में बुधवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 67वां परिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पाजंलि सभा से हुई। कल्याण भवन के चतुर्थ फ्लोर स्थित सभागार में हुए कार्यक्रम के दौरान निदेशक कुमार प्रशांत ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र का माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद हुए व्याख्यान कार्यक्रम में उन्होंने बाबा साहब के विचारों एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर निदेशालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित प्रदेश भर के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्वालयों, अभ्युदय कोचिंग केंद्रों, वृद्धाश्रमों और राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में भी महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और छात्रावास अधीक्षक और संस्थाध्यक्षों ने उनके व्यक्तित्व एवं दर्शन पर विचार रखे । इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर उनके योगदान को भी याद किया गया।
पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से दिया संदेश
सर्वोदय विद्धालयों और छात्रावासों में निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें छात्र-छात्राओं और आवासित छात्रों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव के जीवन दर्शन तथा उनके द्वारा किए गए प्रयासों, जाति आधारित भेदभाव के विरुद्ध लड़ाई, सामाजिक न्याय की प्रतिस्थापना, संविधान निर्माण में उनकी भूमिका तथा स्त्री शिक्षा पर अपने विचार रखे। इसके बाद पोस्टर बनाए और स्लोगन लिखे। छात्र-छात्राओं की प्रतिभा देखते बन रही थी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और छात्रावास अधीक्षक ने बाबा साहब के जीवन संघर्षों से सबक लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। वृद्धाश्रमों में आवासित वृद्धजनों ने बाबा साहब के जीवन दर्शन और समाज में उनके द्वारा किए महत्वपूर्ण कार्यों पर सामूहिक चर्चा की। कार्यक्रम के समापन पर संस्थाध्यक्षों ने उनके आदर्शों पर चलते हुए हक के लिए हमेशा संघर्ष करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!