गरीब प्रार्थी ने एक-एक पाई जोड़कर बनवाया था इंटरनेशनल पासपोर्ट डाकिया ने पैसों न मिलने पर पेज को किया गायब गरीब दर-दर भटकने पर मजबूर तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
स्थानीय कसमंडी कला के अंतर्गत शाखा डाकघर के डाकिया का बोलबाला डाकिया पैन कार्ड आधार कार्ड व पासपोर्ट के लिए सभी से लेता है पैसा बगैर पैसे लिए नहीं देता डाक पीड़ित सुशील ने की शिकायत आपको बताते चले की लखनऊ मलिहाबाद कसमंडी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शाखा डाकघर में डाकिया पिन कार्ड के लिए ₹100 आधार कार्ड के लिए ₹100 और पासपोर्ट के लिए ₹500 रखा पीड़ित सुशील ने पाइ-पाइ जोड़ करके किसी तरीके से पासपोर्ट बनवाया था
पासपोर्ट डाक के माध्यम से आया था और डाकिया ने पासपोर्ट देने के लिए ₹500 की मांग की जब सुसील ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो उसने कहा आपको पासपोर्ट नहीं दिया जाएगा और वापस कर दिया जाएगा कुछ दिन बीत जाने के बाद डाकिया ने फिर उनसे धमकी देते हुए कहा कि अगर आप डाक लेना चाहते हो तो ₹500 दे दो नहीं तो आप हमें याद करोगे कुछ दिन बाद पासपोर्ट को बगल की दुकान पर दे दिया और कहां ले जाना पीड़ित ने बताया कि पासपोर्ट के पीछे का पेज जिसमें बारकोड एड्रेस पड़ा हुआ था उसे फाड़ दिया और डाक खोल कर दे गया
जब यह देखा गया तो पता चला कि एड्रेस व बारकोड का पेज ही नहीं है जब डाकिया से पूछा गया तो उसने कहा कि आप हमारा कुछ नहीं कर सकते हमको जो करना था हमने कर दिया
पीड़ित ने मलिहाबाद थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पिडित गरीब है इसलिए बाहर जाकर पैसा कमाना चाहता था इसलिए उसने पासपोर्ट बनवाया था उसके मेहनत पर डाकिया ने पानी फेर दिया