निहाल शुक्ला पत्रकार पश्चिम शरीरा
कौशांबी।नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पश्चिम शरीरा के चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर नही रहते हैं। जिसका खामियाजा क्षेत्र के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अस्पताल से मरीजों को इलाज व दवा के अभाव में निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। सोमवार को पत्रकारो ने अस्पताल का जायजा लिया तो मरीज चिकित्सक को ढूंढ़ते नजर आए। प्रस्तुत है एक रिपोर्ट..
सोमवार सुबह 11:56 बजे पत्रकारों की’टीम’ने स्वास्थ्य केंद्र का हालचाल लिया। अस्पताल परिसर में मेन गेट से लेकर चिकित्सक तक मरीजो व तीमारदारों ही नजर आऐ। चिकित्साधिकारी मनोज चौरसिया के कमरे मे केवल उनकी खाली कुर्सी व मेज हीशोभा बढा रही थी । स्वास्थ्य केन्द्र मे तैनात अन्य स्टाफ खाली कुर्सी मे नीद की झपकी लेते नजर आऐ । वहीं अस्पताल में मरीज व तीमारदार की संख्या बढ़ने से लोग डाक्टरों की राह देख वापस लौट रहे है| लोगो का कहना कि यहाँ तैनात चिकित्सक आऐ दिन गायब रहते हैं|