डीएम साहब मुझे पड़ोसी टेनी अपने घर पर रहने नहीं देता वृद्ध महिला ने लगाई गुहार
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
मलिहाबाद।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम सूर्य पाल गंगवार तहसील समाधान दिवस पर पहुंच कर सुनी जनता की समस्याएं उन्होंने जनसुनवाई करते हुए बताया कि सभी विभागो को प्रकरणों का तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाए जाने हेतु निर्देशित किया।तहसील दिवस में साहिलामऊ निवासी मोहम्मद शोएब, मुशर्रफ व अन्य लोगों ने मिलकर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि खसरा संख्या 311 स रकबा 0.733 हैकटेयर में तालाब की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है जिस पर डीएम ने जांच के आदेश दिए।
इसी दौरान एक बुजुर्ग माँ ने कहा
डीएम साहब हमको न्याय चाहिए
चांदपुर निवासी शिवराज ने बताया फर्जी वसीहत के आधार पर नामांतरण रोके जाने की गुहार लगाई है।बुजुर्ग माँ सुनने बोलने मे असमर्थ थी जिसका अनुचित लाभ उठाकर भाभी संगीता ने फर्जी वसीहत करवा ली जो न्याय संगत नही है।बीडीसी सहित तीन दर्जन लोग तहसील मे पहुँच फर्जी वसीहत होने की बात कही।वसीहत को रोके जाने और वरासत के आधार पर जमीन को दोनो भाइयो मे बाटने की गुहार लगाई।
यूसुफ ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया पिछले कुछ वर्षो से नगर पंचायत क्षेत्र की आधा दर्जन सड़के खस्ताहाल है बड़े बड़े गड्ढों में अक्सर राहगीर गिरकर घायल हो रहे है।डीएम ने नगर पंचायत और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को समस्या निदान के लिए निर्देशित किया।प्राथमिक विद्यालय केवलहार काफी जर्जर है वर्तमान समय में तीन कक्ष है लेकिन एक बरामदे में सभी कक्षाएं संचालित हो रही है।
बुजुर्ग महिला ने न्याय की फरियाद लगाई।ग्राम बांक निवासी बुजुर्ग बृजरानी ने बताया पति की मौत के बाद पेट पालने की व्यवस्था नही होने पर बच्चो को लेकर मायके चली गई थी इस बीच पैत्रक मकान और जमीन पर पड़ोसी टेनी और उर्मिला ने कब्ज़ा कर लिया।बुजुर्ग अपने बच्चो को लेकर पैत्रक घर पर पहुंची तो टेनी अपने साथियो को बुलाकर गली गलौच कर घर जमीन छोड़ देने की धमकी दे रहा है।पीड़ित के पास अब कोई दूसरा घर और जमीन नही है जिस कारण वह अब बेघर है।डीएम ने पुलिस को तत्काल मौके पर पहुँच बुजुर्ग महिला की समस्या निरस्तारण के आदेश दिये।तहसील दिवस में सीडीओ अजय जैन,एसडीएम सौरभ सिंह,तहसीलदार विकास सिंह,बीडीओ रविंद्र मिश्र एसीएमओ समर्थ श्रीवास्तव
लेखपाल संघ के महामंत्री दीपक मौर्य आदि सहित सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।