मण्डलायुक्त ने बूथों को किया निरीक्षण

बदायूँ : 25 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2023 से 03 दिसंबर 2023 तक जनपद में चलाया जा रहा है।
इसके क्रम में मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक सौम्या अग्रवाल, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह ने निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के विशेष अभियान 25 नवंबर 2023के अवसर पर सविलियन विद्यालय असरासी एवं कम्पोजिट स्कूल कादर चौक के बूथों का निरीक्षण किया।


मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रत्येक बीएलओ जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रही भावी महिला मतदाता के ज्यादा से ज्यादा से फार्म नं0 6 अनिवार्या रूप से आनलाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि जेण्डर रेशियो मानक अनुरूप हो सके। समस्त विधानसभा क्षेत्रों के निकाय क्षेत्र के बीएलओ के कार्य पर बिशेष फोकस करें। पुनरीक्षण अभियान में ऑन लाइन फार्म अधिक प्राप्त हुए है जो कि आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप है। पुनरीक्षण का कार्य पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व भारत निर्वाचन आयोग के सभी मानको का पालन करते हुए निर्धारित तिथि 03 दिसम्बर 2023 को अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करें।

उन्होंने बीएलओ से फार्म-6, 7, 8 के सम्बंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जो फार्म प्राप्त हुए हैं, उस पर पूरी पारदर्शिता से कार्य करें, जिससे मतदाता सूची त्रुटिहित तैयार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!