जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें। 
ज्ञात हो कि बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 1167 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 47 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से श्रम विभाग के-26 खाद्य एवं औषधि विभाग के-04,ं कृषि विभाग के-07, उ0प्र0 पॉवर कार्पोरेशन लि0 के-04,एवं अग्निशमन विभाग के-01,प्रदूष्यण नियन्त्रण बोर्ड-03,आई0टी0विभाग-02 प्रकरण सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को पोर्टल पर लम्बित प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को विभिन्न योजनाआें के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदनां को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत बडौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आवेदनों को ज्यादा रिजेक्ट किये जाने का कारण पूछा और कहॉ कि अगर किसी ़त्रुटि के कारण निरस्त किया जा रहा है उसकी पूरी जानकारी दे। उन्होंने
उन्होंने ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत बडौदा ग्रामीण बैंक में आवेदन ज्यादा निरस्त होने के कारण नाराजगी व्यक्त की। उन्हांने उपायुक्त उद्योग को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन कार्य जल्द पूरा करें व विश्वकर्मा योजना का प्रचार-प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने ग्राम-सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिशासी अधिकारी दारा नगर कड़ाधाम द्वारा अनापत्ति चाहा गया था, जिसमें अनापत्ति प्राप्त हो गयी हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक प्रबन्धक को निर्देशित किया कि व्यक्तिगत रूप से उप जिलाधिकरी सिराथू से सम्पर्क कर आख्या प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्वत, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं सहित अन्य अधिकारीगण तथा व्यापारीगण-प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि व्यापार बन्धु एवं उद्योग बन्धु की बैठक को गम्भीरता से लिया जाय तथा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने उपायुक्त राज्यकर को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर निस्तारित कराया जाय तथा क्षेत्र भ्रमण कर भी व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाय।

ज्ञात हो कि पिछली बैठक में पूरब पश्चिम शरीरा में बने शवदाहग्रह में बाउड्रीवाल कराने की मांग की गई थी जिस पर बताया गया कि अवर अभियन्ता, नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा द्वारा आगणन तैयार कर लिया गया। जिस पर जिलाधकारी ने कहा कि जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक कर अग्रिम कार्यवाही करें।
बैठक में नगर पंचायत सिराथू के चन्दबहार में सरकारी जमीन पर खेल का मैदान बनाये जाने के प्रकरण पर ईओ ने बताया कि खेल का मैदान के लिए प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को भेजा गया था, उक्त जमीन गाटा संख्या-272 जोकि खेल मैदान हेतु आरक्षित है,पर खेल का मैदान बनाये जाने के लिए सहमत बनी है।
बैठक में व्यापारियों द्वारा मण्डियों में प्रकाश की व्यवस्था और सुदृण किये जाने की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 को मण्डियों का निरीक्षण कर जहॉ कही भी स्ट्रीट लाइट खराब हो सही कराये। जहॉ जरूरत हो वहॉ लगवायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्वत, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं सहित अन्य अधिकारीगण तथा व्यापारीगण-प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।

  • बहुजन भीम आर्मी ने किया मीडिया प्रभारी का नियुक्ति*

कौशाम्बी। बहुजन भीम आर्मी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। संगठन के केंद्रीय राज्य मंत्री, रामदास आठवले ने एक नियुक्ति पत्र जारी करते हुए चंद प्रकाश को उत्तर प्रदेश में मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है।

ज्ञात हो कि इस नियुक्ति के पीछे का मुख्य उद्देश्य समाज में जनहित कार्यों को बढ़ावा देना और लोगों में जागरूकता पैदा करना है। बहुजन भीम आर्मी, जो पूरे देश के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, किसानों की मदद, महिलाओं के विकास और साम्प्रदायिकता एवं आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष कर रही है।

नियुक्ति पत्र में कहा गया है, “आप समाज द्वारा हर वर्ग के लिए किये जा रहे जनहित कार्यों के साथ-साथ लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए तथा स‌द्भावना बढ़ाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को देखते हुए आपको बहुजन भीम आर्मी का मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश पद पर नियुक्त किया जाता है।”

नवनियुक्त मीडिया प्रभारी चंद प्रकाश से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे बहुजन भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश राजौरिया के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे।

यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और इससे संगठन की गतिविधियों में और अधिक मजबूती आने की संभावना है।

इस नियुक्ति से संगठन की मीडिया रणनीति को नया आयाम मिलेगा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलेगी।

कौशाम्बी। मंझनपुर नगर पालिका में एक आउटर्सोिसंग कर्मी करोड़ों की संपत्ति का मालिका बन गया है। दस हजार रुपये महीने की नौकरी करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मी ने मंझनपुर नगर पालिका में एक अलीशान मकान, चार पाहिया वाहन के साथ कई प्लाट खरीद लिया है। इसके अलावा करोड़ों रुपये प्रापर्टी में इन्वेंस्ट किया हुआ है। साथ ही नगर पालिका में जिम्मेंदारों का आपास में विवाद भी करवा रहा है।
ज्ञात हो कि मंझनपुर नगर पालिका में विभागीय अफसरों ने कमीशन की रकम वसूलने का जिम्मा एक आउटर्सोिसंग कर्मी को सौंपा हुआ है। आरोप है कि आउटसोर्सिंग कर्मी पर अफसर इस कदर मेहरबान है कि विभाग के महात्वपूर्ण अभिलेखों में ईओ, अध्यक्ष से लेकर एडीएम व डीएम ऑफिस फाइलों में हस्तारक्षर भी कराने के लिए इसी आउटसोर्सिंग कर्मी को भेजा जाता है। सूत्रों की माने तो नगर पालिका में कमीशन की रकम वसूलने से लेकर फाइलों में साइन कराने की जिम्मेंदारी इसी आउटर्सोिर्संग कर्मी को दी गई है। सूत्रों कि माने तो आउटसोर्सिंग कर्मी पर अफसर इस कदर मेहरबान है कि वारिष्ठ लिपिक के अधिकांश कार्य भी इसी कर्मी से कराए जाते है। लोेगों का कहना है कि नगर पालिका में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए ईओ, अध्यक्ष में विवाद भी कराता रहता है। आउटर्सोिसंग कर्मी के कारनामे की शिकायत की अफसरों से हो चुकी है।

रेलवे लाइन के किनारे मिला महिला का क्षत विक्षत शव,नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी। जिले में रेलवे लाइन के किनारे एक महिला का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया,महिला का शव सुबह ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई।

ज्ञात हो कि घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास की है जहा एक महिला का शव रेलवे लाइन के किनारे मिला है,आशंका जताई जा रही है कि महिला परिजनों से विवाद कर आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के सामने कूद गई है,ग्रामीणों ने सुबह महिला का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस और शहजादपुर चौकी पुलिस ने शव को शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई,जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

     कौशाम्बी। महिला उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के दृष्टिगत राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग 13 नवंबर 2024 को  पूर्वाह्न 11 बजे मां शीतला अतिथि गृह सयारा गेस्टहाऊस पहुंचकर महिला उत्पीड़न संबंधी प्रकरणों  की जनसुनवाई करेंगी।                   
   कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में एन0सी0इ0आर0टी0 द्वारा प्रस्तावित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के आयोजन सम्बन्धित तैयारियों व इन विद्यालयों में ओ0एम0आर0 सीट पर हो रही अभ्यास परीक्षा, मिड्डेमील की गुणवत्ता,ं बच्चों की उपस्थिति एवं पढाई की गुणवत्ता को जाचने के लिए आज जनपद के 30 जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा कुल 90 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयां का निरीक्षण किया गया, जिसकी आख्या रिपोर्ट की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा उदयन सभागार में की गई।  
 ज्ञात हो कि जिलाधिकारी ने निरीक्षण करने गये सभी जनपदस्तरीय अधिकारियों से एक-एक कर रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 की अभ्यास परीक्षा, छात्र उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मि-डे-मील की गुणवत्ता एवं बच्चों के लर्निंग लेबल विषय पर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिन विद्यालयों में पढाई की गुणवत्ता में कमी पायी गयी सम्बन्धित बी0ओ0 एवं डायट मेन्टर वहा लगातार जाकर अध्यापकों व बच्चों को भी परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण की परीक्षा की तैयारी कैसे करें यह जानकारी दें। उन्होंने कहा कि अभ्यास परीक्षा के लिए ओ0एम0आर0सीट0 की फोटो कापी पर्याप्त होनी चाहिए। उन्हांने कहा कि एक महीना सभी लोग मिलकर जी जान लगाकर बच्चों की पढाई की गुणवत्ता में सुधार लायेगें यह परीक्षा बच्चों की भविष्य में भी काम आयेंगी। सभी बी0ओ0 एवं डायट मेन्टर संर्घषशील विद्यालयों के प्रधानाघ्यपकों को ब्रीफ करेंगें। जिलाधिकारी ने प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लास्ट पीरियट में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा की तैयारियों से सम्बन्धित अभ्यास कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल के दौरान कोई बच्चे बाहर घूमते मिले तो प्रधानाध्याप के खिलाफ कार्यवाही की जाय।
 उन्होंने कहा कि जहा कही भी निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी उसे बढाने का प्रयास करें। नही ंतो कठोर कार्यवाही की जायेंगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, डायट प्राचार्य, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!