प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया सम्मानित
आर पी यादव ब्यूरो चीफ यू पी फाइट टाइम्स
कौशाम्बी:–भारत सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जनवरी 2022 में सर्वे कराया गया, जिसमें यह पाया गया कि क्षय रोग के मरीज जनपद कौशांबी में 20% से ज्यादा कम हो गए हैं, इस उपलब्धि पर राज्य स्तर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के कर कमल के द्वारा प्रदेश के 11 जनपदों के जिला क्षय रोग अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
जनपद कौशांबी से यह सम्मान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर सनत कुमार झा द्वारा प्राप्त किया गया । डॉक्टर सनत कुमार झा द्वारा बताया गया कि यह उपलब्धि विभाग के समस्त कर्मचारियों के परिश्रम, जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन एवं सहयोग से प्राप्त किया गया है । जिला क्षय रोग अधिकारी ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में जनपद कौशांबी में क्षय रोग के रोगियों के लिए एक अलग से सर्वे कराया जाएगा जिसमें क्षय रोग के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज होने की गणना की जाएगी सर्वे में सफलता प्राप्त करने पर जनपद कौशांबी का सिल्वर मेडल प्राप्त करने का लक्ष्य होगा l