जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन रोकने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालय में समय से आने एवं सभी अधिकारियों को कार्यालय में सुबह 10 से 12 बैठकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के दिये निर्देश
आर पी यादव ब्यूरो कौशाम्बी
कौशांबी---जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौशाम्बी, आकांक्षी विकास खण्ड कार्यालय कौशाम्बी एवं पंचायत भवन-सोधिया तथा मढ़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 अमर सिंह अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहॉ पर लोग टीकाकरण के लिए डॉक्टर का इंतजार कर रहें थे एवं पर्चा बनाने वाला भी अपनी सीट पर मौजूद नहीं था, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई सही ढंग से न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होने दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
विकास खण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी एवं ए0डी0ओ0 पंचायत अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। पंचायत भवन-सोधिया एवं मढ़ी के निरीक्षण के दौरान पंचायत सहायक उपस्थित पाये गये एवं सेक्रेटरी अनुपस्थित पाये गयें। जिलाधिकारी ने ग्राम-सोंधिया में तालाब का भी निरीक्षण किया, जो कि सही स्थिति में नहीं पाया गया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि सभी कार्यालय समय से आयें एवं अधिकारीगण सुबह 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में अवश्य बैठकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे, वरना उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेंगी।