जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील चायल में सुनी जनशिकायतें

न्यूज डेस्क यूपी फाइट टाइम्स

            कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने पेंशन से सम्बन्धित शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल आवेदन फार्म भरवाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए लाभान्वित कराने के निर्देश दियें।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त कुछ शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से मिलकर गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 84 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता श्री अनीस उल्ला निवासी ग्राम-बरेठी कमालपुर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा नवीन परती एवं कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार चायल को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता-नरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, उमाकान्त, सुशील कुमार एवं पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से प्रार्थना देकर अवगत कराया कि ग्राम भोजपुर तहसील-चायल में वर्ष 2009-2010 में चकबन्दी करायी गई थी, जिसमें अभी तक कब्जा परिवर्तन नहीं कराया गया है, कब्जा पत्थरगड़ी न होने के कारण ग्रामवासी परेशान हैं, जिसके कारण परस्पर विवाद की स्थिति बनी रहती है, जिस पर जिलाधिकारी ने चकबन्दी अधिकारी को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें है। शिकायतकर्ता श्री राम आसरे शुक्ला निवासी ग्राम-मीरापुर गंधोई ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनकी भूमि पर गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें है।
तहसील सिराथू में कुल 129 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील मंझनपुर में कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं उप जिलाधिकारी दीपेन्द्र यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन फायर स्टेशन,मंझनपुर का निरीक्षण कर लिया जायजा

      कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने निर्माणाधीन फायर स्टेशन,मंझनपुर का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराने के भी निर्देश दियें।

जनमानस की समस्याओं को सुनते सांसद

कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने शनिवार को अपने संसदीय कार्यालय सरसहाल विकास भवन मंझनपुर में शनिवार को जनसुनवाई की।
ज्ञात हो कि जन-सुनवाई के दौरान लगभग 68 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें लगभग 8 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अबिलम्ब कार्यवाही कर अवगत कराने को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास व राशन कार्ड की सिकायते आयीं जिसमें विकास खण्ड सिराथू के ग्राम दुर्गापुर नौगीरा के गुलाब सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र, छोटेलाल पुत्र राजपाल, विकास खण्ड सरसवां, ग्राम महेवा उपरहार की लौगी पत्नी गया प्रसाद, ग्राम हिसामाबाद की लालती देवी पत्नी मटरू, शिमला देवी पत्नी राहुल, विकास खण्ड मंझनपुर ग्राम पारा हसनपुर की देवी मेस्सी लाल व गुलामीपुर करारी की विमला देवी पत्नी हिरन सिंह आदि दर्जना लोगो ने प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास व राशन कार्ड के लिये मांग किये। इस पर सांसद कौशाम्बी ने सम्बन्धि विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित किये। जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित लगभग 10 सिकायते आयीं। उक्त राजस्व समस्याओं के निस्तारण के लिये कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जाॅच कराकर आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने को निर्देशित किये। इसी तरह विजली विभाग से सम्बन्धित जले हुये ट्रान्सफार्मर को समय से न लगाने की सिकायतें आई जिसे गम्भीरता से लेते हुये सांसद कौशाम्बी ने एक सप्ताह के अन्दर ट्रान्सफार्मर बदल कर नये ट्रान्सफार्मर लगाने के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किये।
जनसुनवाई के दौरान डा0 गुलाब कुशवाहा, संदीप मिश्रा, सुरेश नागर वौधरी, कमल कुशवाहा, मुन्ना पटेल, भास्कर सिंह, दिलीप अग्रहरी, जज कुमार सोनकर, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

केसीसी बनवाकर हड़प लिया दो लाख 74 हजार रुपया

कौशाम्बी। कड़ाधाम कोतवाली के सौरई बुजुर्ग गांव के मजदूर दंपती को चालबाज ने पौने तीन लाख का चूना लगा दिया। बैंक ले जाने के बाद फर्जीवाड़ा कर केसीसी बनवाकर रकम खाते से निकाल लिया। घर नोटिस पहुंचने पर मजदूर किसान को जानकारी हुई तो वह सन्न रह गया। शुक्रवार को थाने पहुंच पीड़ित ने मामले की नामजद शिकायत पुलिस से किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपित फरेबी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

ज्ञात हो कि सौरई बुजुर्ग निवासी केशलाल पुत्र शुकरू ने बताया कि वह अनपढ़ किसान है। उसकी संपत्ति पत्नी फू लकली के नाम है। बताया कि दो महीने पहले गांव के ही एक चालबाज ने उसे सरकारी योजना का सपना दिखाते हुए स्थानीय बैंक पर ले गया। इसके बाद फर्जीवाड़ा करते हुए उसके पत्नी के नाम केसीसी बनवाकर दो लाख 74 हजार रुपये निकाल लिया। बैंक से केसीसी भरने की नोटिस घर पहुंची तो उसे जानकारी हुई। दूसरे दिन बैंक पहुंच अभिलेख खंगाला तो फर्जी निकला। आरोपित के घर पहुंच फर्जीवाड़ा करने का विरोध किया तो कहा कि वह रकम जमा कर देगा पर आज तक बैंक में रकम नहीं जाम की गई। थाने पहुंच पीड़ित ने मामले की नामजद शिकायत पुलिस से किया। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित चालबाज गब्बू पांडेय के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

देवर समेत चार के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

कौशाम्बी। हापुड़ जिले के मोदीनगर में ब्याही युवती से उसके देवर ने ही दुष्कर्म किया। विवाहिता ने देवर की करतूत पति के साथ ससुराल के अन्य लोगों को बताई तो उल्टे उसे पीटकर घर से निकाल दिया गया। शुक्रवार को कोखराज कोतवाली में पीड़िता ने मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित देवर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ज्ञात हो कि कोखराज कोतवाली इलाके के एक गांव की युवती की शादी हापुड़ जिले के मोदीनगर मोहल्ले में हुई थी। युवती के मुताबिक, शादी के कुछ दिन बाद से ही देवर उसके साथ मनमानी का प्रयास करने लगा। विवाहिता देवर की करतूत को नजरअंदाज करती रही। पखवाड़ेभर पहले घर में अकेली पाकर देवर ने दुष्कर्म किया। देवर की करतूत से सहमी विवाहिता घर लौटे पति व ससुराल के अन्य लोगों को आपबीती बताई तो पति के साथ ससुराल के अन्य लोगों ने उसे ही डांटने लगे। इसके बाद पिटाई कर घर से निकाल दिया। मायके पहुंचकर पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बताई। शुक्रवार को पिता के साथ कोखराज कोतवाली पहुंच पीड़िता ने मामले की नामजद शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित देवर के खिलाफ रेप व पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!