बलिया में पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे को लेकर जिला पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– बलिया जनपद में पिछले दिनों बोर्ड एग्जाम के दौरान पेपर लीक होने के मामले को प्रमुखता से दिखाने वाले पत्रकारों पर बलिया जिला प्रशासन द्वारा फर्जी तरीके से मुकदमा लिख उन्हें जेल भेज दिया गया जिसके बाद से प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है जिस पर फतेहपुर जिले में भी जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदोरिया के नेतृत्व में पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा है ।
जानकारी के मुताबिक बलिया जनपद में पिछले दिनों जिला प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते बोर्ड एग्जाम के संस्कृत का अंग्रेजी का पेपर लीक होकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद बनिला जनपद के कुछ दैनिक समाचार पत्रों के पत्रकारों ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाते हुए जिला प्रशासन की पोल खोली तो जिला प्रशासन ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पत्रकारों पर ही मुकदमा लिख कर उन्हें जेल भेज दिया जिसके बाद से प्रदेश भर के पत्रकारों में उबाल आ गया और सभी पत्रकार अलग-अलग जगह पर इसको निंदनीय व्यवहार बताते हुए बलिया जिला प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर डटे हैं व पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं उसी क्रम में बृहस्पतिवार को फतेहपुर जनपद में भी जिला पत्रकार संघ एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदोरिया के नेतृत्व में करीब एक सैकड़ा से अधिक पत्रकारों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर सड़कों पर बलिया जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा जिस पर अजय सिंह भदोरिया ने बताया कि बलिया जिला प्रशासन द्वारा अपनी नाकामी को छिपाने के लिए और अपनी गर्दन बचाने के लिए बलिया जिला प्रशासन ने निर्दोष पत्रकारों का गला घोटा और उन पर फर्जी तरीके से मुकदमा लिख दिया जबकि पेपर लीक होने की पूरा जिम्मेदार बलिया जिला प्रशासन है अजय सिंह भदोरिया यह भी कहा कि पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस किए जाएं और बलिया डीएम व एसपी ने सस्पेंड कर पर कठोर कार्यवाही की जाए ।
वही इस मौके पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदोरिया, भीम सिंह, निरंजन सिंह, मनोज निषाद, नागेश त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, अनीश सिंह, पवन सिंह, मयंक मिश्रा, सहित करीब एक सैकड़ा पत्रकार मौजूद रहे ।