संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
सादुल्लानगर संवाददाता- आपको बता दे की लखनऊ। जिसकी अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन एडवोकेट “सुबोध श्रीवस्तव” ने किया!
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों से आपसी संवाद पर जोर देने को कहा की सभी सदस्य व पदाधिकारी एक दूसरे के संपर्क में रहें मोबाईल नंबर का आदान प्रदान हुए व उद्देश्यों की पूर्ति हेतु जो भी कार्य संस्था द्वारा किए जाएं या निर्देशन किए जाएं सभी मिलजुलकर पूरा करें!
संस्था के संक्षिप्त परिचय में श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में जनपद लखनऊ में किसी भी प्रकार के लावारिस शवों का पूर्ण सम्मान के साथ अपने खर्चे पर उनका अंतिम संस्कार संस्था द्वारा कराया जा रहा है तथा संस्था के सम्मानित पदाधिकारी व सदस्यों की किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय आवश्यकता पड़ने पर लखनऊ के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में विशेष रियायती दरों पर चिकित्सा सुविधा दिलाई जा रही है!
संस्था द्वारा कई जगहों पर निःशुल्क परिषद परामर्श केंद्र, कानूनी सहायता हेतु निःशुल्क पैनल अधिवक्ता व मानवाधिकार के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं!
उक्त बैठक में सुनंदा फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ० ए० के० श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष संगम सिंह, मुश्ताक अहमद, राजनाथ, अनिल यादव, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमन सोनी, कृष्ण चंद्र वर्मा सहित तमाम कार्यकारिणी व पदाधिकारी उपस्थित रहे!