आर पी यादव ब्यूरो चीफ यू पी फाइट टाइम्स
कौशाम्बी:--जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जायेंगा तथा दिनांक 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक दावे/आपत्तियॉ प्राप्त की जायेंगी।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत दिनांक 04 नवम्बर, 05 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 02 दिसम्बर एवं 03 दिसम्बर विशेष अभियान की तिथियॉ है। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को किया जायेंगा। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से पुनरीक्षण-2024 के दौरान समस्त अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने तथा मतदाता सूची में विद्यमान त्रृटियों को दूर कर मतदाता सूची तैयार किये जाने में सहभागिता एवं सहयोग की अपेक्षा की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि विधानसभावार बूथ लेविल एजेन्ट की नियुक्ति कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाय। उन्होंने प्रतिनिधियों की समस्याओं/सुझावों को प्राप्त कर समस्याओं का निस्तारण भी किया।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी डॉ0 विश्राम एवं उप जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।