सांसद एवं राज्यमंत्री द्वारा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सीएससी द्वारा संचालित बाल विद्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
ज्ञानेश्वर बर्नवाल देवरिया
यूपी फाइट टाइम्स न्यूज़
देवरिया सलेमपुर के मोहर भाई चौक पर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सीएससी द्वारा संचालित बाल विद्यालय का उद्घाटन समारोह में सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा एवम राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने फीता काटकर किया।
सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नई शिक्षा नीति पर आधारित डिजिटल शिक्षण विधि सीएससी बाल विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में नर्सरी और केजी कक्षा के लिए एक प्री-स्कूल है। इस के माध्यम से एक समृद्ध, देखभाल करने वाला और सीखने का माहौल प्रदान करना है जिसमें हरबच्चाखुश,सुरक्षितऔर आत्मविश्वास महसूस करता है।
ऐसे विद्यालय के संचालन से बच्चों में नई तकनीक का विकास होगा।
सलेमपुर के लिए यह गौरव का क्षण है।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि सीएससी बाल विद्यालय स्कूली छात्रों के लिए आईसीटी सक्षम शिक्षा है, और इस पहल के माध्यम से, सीएससी अकादमी एक नई यात्रा शुरू करेगी और बाल विद्यालय में हम सीखने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसमें गतिविधि-आधारित शिक्षा को भी प्रोत्साहित करें।
ब्लॉक प्रमुख सीमा अमरेश सिंह ने कहा कि सीएससी बाल विद्यालय सलेमपुर ब्लाक का पहला प्री स्कूल है।
उक्त अवसर पर प्रबन्धक प्रदीप गोंड़ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
उद्घाटन अवसर पर लार ब्लॉक प्रमुख अमित सिंह बबलू जी,रविंदर नाथ श्रीवास्तव अभिषेक जायसवाल,त्रिवेणी गुप्ता,अजय दुबे वत्स,अनूप उपाध्याय, आशुतोष तिवारी,कृपा शंकर तिवारी,अजय गौतम, रामबदन,सुनील गुप्ता,धर्मात्मा बरनवाल सत्येंद्र गुप्ता रवि कुशवाहा, पिंटू तिवारी,अवधेश मद्देशिया आदि मौजूद रहे।