उप जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन के लिए हेतिमपुर छोटी गंडक नदी घाट पर पहुंच कर किया निरीक्षण

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया -उपजिलाधिकारी ने शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल हेतिमपुर छोटी गंडक नदी घाट का निरीक्षण किया।इस दौरान उपजिलाधिकारी ने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था आदि के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शान्तिपूर्ण मूर्तियां विसर्जित हो, इसके लिए सभी एहतियाती उपाय अपनाया जाए। किसी भी स्तर पर शान्ति व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए विशेष रुप से ध्यान दिया जाए।

एसडीएम ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर पेयजल, प्रकाश, जनरेटर, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ।गोताखोर, नाव एवं सर्चलाइट के इंतजाम भी विसर्जन से पूर्व कर लिया जाएगा। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रमुख विसर्जन स्थलों पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी । नदी घाटों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग करने के निर्देश भी दिए। एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन में आने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

उनके बैठने के भी आवश्यक प्रबंध रखे जाए। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार यादव ने कहा इस नदी घाट पर कुशीनगर तथा देवरिया जनपद की सैकड़ों प्रतिमाएं विसर्जन के लिए आती हैं इसीलिए यह घाट बहुत ही प्रसिद्ध है ।प्रतिमा विसर्जन को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव उपाय किये जायेंगे। एसडीएम देवरिया सदर ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हेतु नगर पंचायत हेतिमपुर वासियों को आश्वस्त किया।

इस दौरान हेतिमपुर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार पाण्डेय नगर पंचायत बाबू छोटेलाल विश्वकर्मा, आदित्य सिंह, हल्का लेखपाल शैलेश कुमार,महुआडीह थानाध्यक्ष गिरीश चन्द्र राय, हेतिमपुर चौकी प्रभारी प्रहलाद गौड़, कांस्टेबल राधेश्याम के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!