रिपोर्ट – पत्रकार पवन साहू
घरेलू एलपीजी गैस के व्यावसायिक इस्तेमाल से परेशान गैस एजेंसी संचालकों ने जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार से उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया है कि जिले में घरेलू गैस के व्यावसायिक इस्तेमाल पर अंकुश लगाया जाए जिससे कि एजेंसी संचालकों के यहां स्टाक में रखे हुए व्यवसायिक सिलेंडरों का ग्राहक खरीद कर उपयोग करें एलपीजी वितरक संघ के जिला अध्यक्ष प्रतीक केसरी ने बताया
जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग गेस्ट हाउस एवं होटलों में धड़ल्ले से हो रहा है जिसके कारण उन्हें अपना व्यावसायिक गैस सिलेंडर दूसरे जनपद में कम दामों में बेचना पड़ रहा है जिससे एजेंसी संचालकों का भारी नुकसान हो जाता है अतः जिला अध्यक्ष ने डीएसओ अमित कुमार को ज्ञापन देते हुए गुहार लगाई है कि जिले में जल्द से जल्द घरेलू गैस सिलेंडरों के इस्तेमाल को रोकने के लिए टीम गठित करके छापेमारी कराई जाए और घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले व्यवसायिकों पर उचित विधिक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर मोनू केसरवानी , अदनान अहमद , रूपेंद्र कुमार , देव कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।