सपा को जिताने का नहीं संविधान लोकतंत्र और आरक्षण बचाने का चुनाव:नरेश उत्तम
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– खागा विधानसभा के धाता कस्बा में रविवार समाजवादी को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए इस चुनाव में सपा सरकार बनाने नहीं संविधान लोकतंत्र आरक्षण को बचाने का चुनाव बताया और सपा प्रत्याशी रामतीरथ परमहंस को जिताने की अपील की
जानकारी के मुताबिक रविवार को खागा विधानसभा के धाता इंटर कॉलेज धाता कस्बा में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व पूर्व सांसद राजाराम पाल ने विशाल जनसभा को संबोधित किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने की जहां पर मुख्य अतिथि राजा रामपाल ने इस अन्याय अत्याचारी भ्रष्टाचारी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सभी को साइकिल का बटन दबाने की अपील की और जनसभा मे मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर इस बार आप लोग चूक गए तो हो सकता है अगली बार मतदान करने का हक छीन लिया जाए लोकतंत्र को खत्म कर दिया जाए जिसके बाद विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे नरेश उत्तम पटेल ने सबसे पहले क्रांतिकारियों की धरती में जन्मे अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह ठाकुर अटैय्या जोधा सहित तमाम शहीदों को नमन करते हुए धाता में पधारी जनता का धन्यवाद किया जिसके बाद उपस्थित भीड़ से विनती करते हुए इस देश के संविधान को बचाने आरक्षण को बचाने लोकतंत्र को बचाने के लिए अहंकारी भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील की और इस खागा के मतदाताओं को समय-समय पर परिवर्तन कराने की याद दिलाई आपने सबको करीब तीन तीन बार मौका दिया और अहंकार होने पर हराया भी इस बार क्षेत्र की जनता ने भाजपा को हराने का संकल्प लें लिया है सपा प्रत्याशी को विजई बनाकर लोकतंत्र को बचाने का काम करेंगे पूर्व सांसद डॉ अशोक पटेल ने भाजपा सरकार के राफेल घोटाला ऑक्सीजन की मौत से आंकड़े और कोरोना काल मे हुई मौतों की याद दिलाकर दंभी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील की इसी क्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पटेल ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में अपने 10000 वोटों को और जोड़ने की बात कह भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ने का आवाहन किया वही जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामतीरथ परमहंस ने गीत के माध्यम से प्रस्तुति करते हुए बताया परमहंस है नाम मेरा जन सेवा करने आया हूं,धन दौलत की चाह नहीं मैं सेवा करने आया हूं,मिला अगर साथ आपका अन्याय भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने आया हूं
इस मौके पर जिला अध्यक्ष विपिन यादव पूर्व सांसद अशोक पटेल पूर्व सांसद राजाराम पाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पटेल धाता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख राज नारायण सिंह उर्फ राजू सिंह प्रवीण सिंह सर्व समाज कल्याण अध्यक्ष चंदन सिंह अवधेश सिंह धाता प्रधान प्रतिनिधि मुकेश सोनकर लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आजम खान अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष मंजर यार छात्र सभा के जिला अध्यक्ष परवेज आलम प्रबुद्ध सभा के जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी विधानसभा अध्यक्ष मतीन अहमद विजयीपुर पूर्व ब्लाक प्रमुख नितिन यादव खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख किशनपुर नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव केतकी यादव अनूप सिंह यादव महफूज खान रावेंद्र यादव अंकित यादव बुद्धू लाल पासी अखंड प्रताप सिंह राम विनोद पाल तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम तीर्थ परमहंस सहित सैकड़ों सपा पदाधिकारी मौजूद रहे