मोतीपुर,मिहींपुरवा बहराइच-मिहींपुरवा तहसील परिसर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें दर्जनों फरियादियों ने अपनी शिकायती पत्र उप जिला अधिकारी की समझ प्रस्तुत किया जो की जमीनी विवाद, बिजली बिल के बढ़ोतरी तथा राशन कार्ड आवास न होने की शिकायत की जिस पर उप जिला अधिकारी संजय कुमार ने संबंधित विभागों को शिकायती पत्र निस्तारण हेतु आदेशित किया तथा मौके पर दो शिकयातों का निस्तारण भी कराया और अडगोड़वा बालापुर निवासी सीमा पत्नी साबित राम विकलांग महिला ने उपजिलाधिकारी के समक्ष राशन कार्ड न होने की शिकायत की तहसील दिवस में मौजूद खाद्य पूर्ति निरीक्षक रंजीत कनोजिया को विकलांग सीमा देवी का नाम राशन कार्ड की लिस्ट में सम्मिलित करने का आदेश दिया जिस पर इंस्पेक्टर ने तत्काल चार यूनिट का कार्ड बनाकर महिला को सुपुर्द किया इस दौरान विकलांग महिला के निर्धनता एवं गरीबों को देखकर ठंड से बचने के लिए उप जिला अधिकारी ने एक नया स्वेटर बाजार से मंगवा कर उसे भेट किया तथा विकलांग पेंशन हेतु संबंधित विभाग को आदेशित किया तहसील दिवस में उप जिला अधिकारी ने बताया कि 20 शिकायती पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें दो का निस्तारण किया गया है तथा 18 प्रार्थना पत्र को संबंधित विभागों को अग्रेषित कर दिया गया है। वही मूर्तिहा कोतवाली से किसी भी प्रतिनिधी के ना मौजूद रहने पर उप जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है।
तहसील दिवस में नायब तहसीलदार राजदीप यादव , अर्सलान रशीद व विद्युत विभाग के एसडीओ मोतीपुर तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर नागेश कुमार पटवा