किशनपुर पेट्रोल पंप में घटतौली व मिलावट को लेकर शिकायत
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र में पहोरा मोड़ के समीप संचालित हो रहे पेट्रोल पंप में ग्राहकों ने घटतौली व मिलावट को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की है
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के पहोरा मोड़ के समीप संचालित हो रहे पेट्रोल पंप पर मिलावटी तेल की बिक्री जोरों पर है वही सेल्समैन द्वारा भारी मात्रा में घटतौली की जा रही है जिसकी शिकायत ग्राहकों ने उच्चाधिकारियों से की है बताया जा रहा है कि इस पेट्रोल पंप में दो पंप लगे हुए हैं जिसमें से एक ही पंप से लोगों को पेट्रोल दिया जाता है जिस व्यक्ति को अधिकारी के रूप में संदिग्ध समझ लिया जाता है उसे दूसरे पंप से तेल दे दिया जाता है और आम जनता को सिर्फ एक ही पंप से तेल दिया जा रहा है ग्राहकों का मानना है कि जिस पंप से लोगों को तेल दिया जा रहा है उस पर भारी घटतौली की जा रही है और मिलावटी तेल की बिक्री की जा रही है रविवार को भी पेट्रोल पंप में भी सेल्समैन व ग्राहकों के बीच इसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हुई दरअसल ग्राहकों ने दूसरे पंप से पेट्रोल लेने की बात कही थी जिस पर सेल्समैन अभद्रता करने लगा जिसके बाद ग्राहकों और सेल्समैन के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई वही इस पेट्रोल पंप में सेल्समैन कि यह पहली अभद्रता नहीं है इससे पूर्व में भी सेल्समैन कई ग्राहकों से अभद्र व्यवहार कर चुका है ।