पंचायत समिति के बैठक में भी सदन में उठा गया था अंचल से अटॉर्नीयों को हटाने का मुद्दा
यूपी फाइट टाइम्स
अजमेर आलम
गौनाहा / अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारियों के साथ काम कर रहे अटॉर्नियों को हटाने को लेकर प्रखंड के एक दर्जन लोगों ने सीओ को एक ज्ञापन सौंपा है। सीओ विवेक कुमार सिंह को सौपें ज्ञापन में उदय जायसवाल, मदन मोहन श्रीवास्तव , मनीष कुमार, निर्मल कुमार शर्मा, मनु कुमार व राजेश कुमार द्वारा बताया गया है कि अवैध ढंग से करीब एक दर्जन अटॉर्नी आलोक कुमार, जयकिशोर राम, लोकेश कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, गौरी शंकर साह, चंदेश्वर महतो, संजय महतो अटॉर्नी के रूप में गौनाहा राजस्व विभाग में काम कर जनता से अवैध उगाही करते हैं।जिससे लोगों का आर्थिक शोषण हो रहा है। विदित हो कि हाल ही में पंचायत समिति की बैठक में सीओ से अंचल में अवैध ढंग से कार्य कर रहे अटॉर्नियों को हटाने की मांग की गई थी। सीओ विवेक कुमार सिंह का इस संबंध में कहना है कि अगर कोई व्यक्ति अंचल में राजस्व कर्मचारी व कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ अटॉर्नी का काम करते हुए पकड़े जाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि आम जनता से अपील की जाती है कि राजस्व कर्मचारी व कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ अटॉर्नी का काम कर रहे व्यक्ति को साक्ष्य के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी।