रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
मलिहाबाद लखनऊ उर्वरक की कमी की शिकायत व किसानों को खाद आवश्यकता की पूर्ति का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को मलिहाबाद में कमिश्नर रोशन जैकब निरीक्षण करने पहुंची। क्षेत्र के साहिलामऊ गांव स्थित समिति और किसानों से यूरिया मिलने में हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली व मार्केट में किस भाव में खाद बेची जा रही है इसके बारे में भी जानकारी ली।वही समिति के अध्यक्ष अरविंद वर्मा को भी निर्देश दिए एक साथ किसी भी किसान को ज्यादा मात्रा में खाद्य ना दी जाए।सभी को खाद मिले इसके अलावा उन्होंने कितनी खाद बेची गई उसके बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान तमाम विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।
मलिहाबाद में 10 सरकारी समितियां हैं जिनमें से सात में काफी ज्यादा खाद की किल्लत है इसी के चलते किसानों को महंगे दामों में बाहर से खाद खरीदनी पड़ती है। फिलहाल अभी भी समस्या बनी हुई है अधिकारियों की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि चार से पांच दिन के अंदर हो रही खाद की तिलतों को दूर किया जाएगा।