ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया जनपद के नव सृजित हेतिमपुर आर्दश नगर पंचायत में हो रहे रामलीला आयोजन के दूसरे दिन श्रवण कुमार द्वारा माता पिता के प्रति समर्पित सेवा भाव से श्रोता आत्म विभोर हो गए। श्रवण कुमार द्वारा माता पिता की अन्नत भक्ति और समर्पण प्रेम से उनके अंधे माता पिता बड़े प्रसन्न थे एक बार उनके माता पिता ने उनसे चारों धाम की यात्रा करने की इच्छा जताई तो श्रवण कुमार ने अपने अंधे माता पिता को टोकरी में बैठउन्हे यात्रा कराने निकल गए ।
इस प्रकार कुछ दिन यात्रा के दौरान एक बार जंगल में अयोध्या के राजा दशरथ शिकार खेलने आए थे उसी जंगल में श्रवण भी अपने प्यासे माता पिता के लिए झील के किनारे पानी ले रहे थे इसी दौरान राजा दशरथ एक हिरण का पीछा करते हुए उस पर बाण चलाया
लेकिन दुर्भाग्य से वह बाण पानी भर रहे श्रवण कुमार को लगती उसी बाण से उनके प्राण निकल जाते है मरते वक्त अपने प्यासे माता पिता के पास पानी देने के लिए राजा दशरथ को कहते हैं। फिर जब श्रवण कुमार के माता पिता को जब पता चलता है कि उनका बेटा अब नही रहा तो उन्होने रोते रोते राजा दशरथ को श्राप देते हैं तो कि जैसे पुत्र वियोग में मेरे प्राण त्याग रहे उसी प्रकार पुत्र वियोग से तड़पकर आपकी मृत्यु होगी। इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने नवरात्रि पर्व के दुसरे दिन नगर के कई सम्मानित कन्याओं को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया साथ ही विशेष उपहार देकर नारी शक्ति से आशिर्वाद प्राप्त किया।
आपको बता दें कि हेतिमपुर नगर पंचायत बाजार में वर्षो बाद रामलीला होने से बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुषों, बच्चें और युवाओं ने रामलीला का भव्य आयोजन की नगर पंचायत अध्यक्ष की प्रशंसा की इस दौरान रमेश जायसवाल, मुन्ना तिवारी, उमेश निषाद, धन्यजय त्रिपाठी,अमरजीत यादव, जगदीश निषाद, सभासद शिव कुमार, अरविन्द भारती, रमेश सिंह, विद्यासागर विश्वकर्मा, गोपाल तिवारी, सुनील गिरि, त्रिलोकी गुप्ता, अवधेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, सत्येन्द्र गुप्ता, अमित जायसवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चें , युवा शामिल रहे। सभा का संचालन बृजेंद्र गुप्ता और वशिष्ठ शर्मा ने किया।